Juhi Chawla Net Worth: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला अपने चुलबुले अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. मगर इसके साथ ही जूही एक बेहतरीन बिजनेसवुमन भी हैं. वे अपने पति जय मेहता के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं और शाहरुख खान के साथ IPL Team KKR को भी संभालती हैं. जूही चावला 13 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी कुल संपत्ति (Juhi Chawla Net Worth) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: BB 16: अर्चना गौतम की घर में हुई धमाकेदार एंट्री, VIDEO में देखें घरवालों के रिएक्शन

जूही चावला की कुल संपत्ति कितनी है? (Juhi Chawla Net Worth)

साल 1986 से लेकर अभी तक जूही चावला ने लगभघ 90 फिल्में की हैं. अब वे फिल्मों को प्रोड्यूस भी करती हैं और उनके पति फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर हैं तो वे उनके साथ भी हाथ बंटाती हैं. इसके अलावा जूही चावला शाहरुख खान के साथ IPL की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की को-ऑनर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही चावला की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 44 करोड़ रुपये की मालकिन हैं जो उनके अपने पैसे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Third Eviction: खत्म हुआ गोरी नागोरी का सफर, जानें कैसे हुआ एविक्शन?

वहीं उनके पति भी काफी अमीर हैं. अगर जूही चावले के लाइफस्टाइल (Juhi Chawla Lifestyle) की बात करें तो मुंबई के मालाबार हिल्स में अपने पति (Juhi Chawla Huband Jay Mehta) और दो बच्चों के साथ रहती हैं. वहीं उनके पास जगुआर एक्स जे एल, ऑडी क्यू7 जैसी आलीशान कारें हैं.

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री? परेश रावल ने दिया हिंट

13 नवंबर, 1967 में हरियाणा के अंबाला में जन्मीं जूही चावला ने साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद साल 1986 में फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया. जूही चावला की ये फिल्म फ्लॉप थी लेकिन साल 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक में इन्होंने आग लगा दी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन हैं वो ‘दीदी’ जिनके लिए अर्चना गौतम ने शिव से लिया पंगा

यह भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बने पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी

ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके गाने आज भी सुने जाते हैं. इसमें जूही पहली बार आमिर खान के साथ नजर आई थीं. इसके बाद जूही चावला ने डर, यस बॉस, इश्क, चांदनी, अर्जुन पंडित, भूतनाथ, लोफर, राजू बन गया जैंटलमैन, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, बोल राधा बोल, राजन का घर, दरार, भाभी, स्वर्ग जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.