अमेजन प्राइम के सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत‘ (Panchayat) के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) अब अपने नए प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस स्पोर्ट्स ड्रामा जादुगर 15 जुलाई को रिलीज होगी. यह एक फुटबॉल प्रेमी शहर नीमच में स्थापित जादुगर एक छोटे समय के जादूगर मीनू की कहानी होगी. इसमें कोई एथलेटिक कौशल नहीं है, उसे अपने प्यार से शादी करने के लिए एक प्रतिष्ठित इंटर-कॉलोनी फुटबॉल टूर्नामेंट में काबीलियत दिखाने का मौका मिलता है और आगे क्या होता है इसके लिए आपको 15 जुलाई का इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Pride Month: देखें LGBTQ को सेलिब्रेट करती ये 5 हिंदी फिल्में और वेबसीरीज

Netflix पर अब जादू करेंगे जीतू भईया?

जितेंद्र कुमार ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘नेटफ्लिक्स पे जादू का समा छाने वाला है. क्योंकि जादूगर जो आने वाला है. 15 जुलाई को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’

लगभग 15 घंटे (खबर लिखे जाने तक) पहले शेयर किये गए इस टीजर को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों कमेंट्स भी किए हैं. फैंस वैसे भी एक्टर जितेंद्र कुमार के काम से बहुत खुश हैं क्योंकि पंचायत में जितेंद्र कुमार ने जो किया है वो सच में काबिल-ए-तारीफ है. मगर अब इस नए प्रोजेक्ट को भी लोगों ने जमकर प्यार दिया है. किसी ने लिखा, आपकी इस खबर ने मेरा दिन बना दिया. तो किसी ने लिखा बस अब इसी का इंतजार है. वहीं कुछ लोगों ने पूछ लिया कि पंचायत का तीसरा सीजन कब आ रहा है.

बता दें, पंचायत एक गांव के प्रधान और सचिव की कहानी है जो गांव के अलग-अलग परेशानियों को दूर करने में खुद कितना परेशान होते हैं. इसका पहला सीजन 2020 में आया और दूसरा सीजन काफी डिमांड पर 2022 पर रिलीज किया गया. दोनों की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है जिसपर काम हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 2 क्यों आ रही है पसंद? प्रधान और सचिव की दोस्ती है वजह!