बिग बॉस फेम दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना ‘जीना जरूरी है क्या’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के लिए सिद्धार्थ ने शूट किया था. जिनका 40 साल की उम्र में निधन हो गया. विशाल कोटियन और फोटोफिट म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को रिलीज किया है. कोटियन के अनुसार, गीत को 2019 में शूट किया गया था. गाने में विशाल कोटियन और दीपिका त्रिपाठी भी हैं और विद्युत कुमार का मनमोहक निर्देशन है. यह गाना एक लव स्टोरी है, जिसे गायक शाहदाब शबरी और मधुर दीपिका त्रिपाठी द्वारा खूबसूरती से आवाज दी गई है.

‘जीना जरूरी है’ गाने का लिरिक्स

जब से जुदा हो गए.. हम तेरे हो गए..

कहीं कहीं सामे जब नए सवेरे हो गए

ऐ दिल मुझको इतना बता दे जीना जरूरी है क्या

ऐ दिल.. दिल को दिल से मिले बिन धड़कन अधूरी है क्या

चल दिये रास्ते…. हम कहीं जो थम गए..

ऐ दिल मुझको इतना बता दे जीना जरूरी है क्या…

चुभने लगी है ये सांसे.. लगता नहीं है कहीं दिल..

तुम ने छोड़ा जहां था.. ठहरा वहीं है अभी दिल

सिमटे हम तुम जहां थे… बिखड़े वहीं पर नजारे

जब से दिल से जुड़ा है अब तो न रहे हमारे

चल दिये रास्ते हम कहीं जो थम गए….

ऐ दिल मुझको इतना बता दे.. जीना जरूरी है क्या..

तेरे ख्यालों की खुशबू…मुझमें सदा ही रहे तुम

खुद में मुझको छुपा लो.. दिल में किसी भी जगह तुम

तेरे निगाहों से देखी.. तुझको तुझे से सदा हम

जब से मुझको मिले हो.. दिल को नहीं कोई गम

चल दिये रास्ते.. हम कहीं जो थम गए…

ऐ दिल मुझको बता दें.. जीना जरूरी है क्या…

ऐ दिल.. दिल को दिल से मिले बिन… धड़कन अधूरी है क्या

चल दिये रास्ते… हम कहीं जो थम गए..

ऐ दिल.. दिल को दिल से मिले बिन.. धड़कन अधूरी है क्या…

यह भी पढ़ेंः Maine Tujhe Dekha Haste Hue Song Lyrics: ‘मैंने तुझे देखा हंसते हुए’ गाने के पूरे लिरिक्स

यह भी पढ़ेंः Pasoori song lyrics meaning: पसूरी गाने का पूरा लिरिक्स और उसका मतलब

यह भी पढ़ेंः Bajre Da Sitta meaning in hindi | बाजरे दा सिट्टा का हिंदी में मतलब

यह भी पढ़ेंः कच्चा बादाम पुराना हुआ, अब चचा का Kacha Amrood रीमिक्स गाना हो रहा वायरल