Jawan: जवान फिल्म देशभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुका है. जवान फिल्म को हिंदी समेत तमिल और तेलुगू वर्जन में भी रिलीज किया गया है. वहीं, 400 करोड़ के कलेक्शन में सभी भाषाओं की कमाई शामिल हैं.वहीं, इसमें सबसे ज्यादा हिंदी से कमाई हो रही है. लेकिन तमिल और तेलुगू भाषाओ में उतना प्यार नहीं मिल रहा है. जितना की हिंदी ऑडियंस ने बाहुबली, RRR, KGF, Pushpa जैसी फिल्मों को दिया है.

आपको बता दें, फिल्म में साउथ एक्टर होने के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर भी खुद साउथ का बड़ा नाम हैं. साउथ में एटली कुमार ने कई फिल्में बनाई हैं जो काफी पसंद की गई और खूब कमाई की है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Nana Patekar? जानें असली नाम से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई और फैमली तक सब

Jawan की साउथ में कमाई

तरन आदर्श के मुताबिक हिंदी शो ने 14 सितंबर को – 20.10 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. वहीं तमिल और तेलुगू की बात करें तो इन लैंग्वेजेस में 1.80 करोड़ कमाई हुई. ये तो थी एक दिन की रिपोर्ट अगर रिलीज के दिन से हिसाब देखा जाए तो जवान ने देशभर में 347.98 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है. इसमें तमिल और तेलुगू का कॉन्ट्रिब्यूशन केवल 43.35 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ेंः Flop Films With Grand Openings: 6 फिल्में जिन्होंने शानदार ओपनिंग के साथ भी नहीं पाई सफलता, देखें लिस्ट

आपको बता दें, फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियाममणी लक्ष्मी जैसे साउथ स्टार हैं जो साउथ में बड़ा नाम हैं. इनका काम हिंदी ऑडियंस में काफी अच्छा इंप्रेसन बना है लेकिन वहीं होम ग्राउंड पर उन्हें भाव नहीं मिल रहा है. हालांकि, सवाल ये भी है कि क्या शाहरुख खान साउथ ऑडियंस से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाएं.

जबकि पिछले काफी समय से पैन इंडिया फिल्म्स का एक ट्रेंड चल पड़ा है और साउथ की फिल्मों को हिंदी बेल्ट में भी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है.