हमारे देश का स्वतंत्रता दिवस आज भी हमें इतिहास में किए संघर्ष की याद दिलाता है. वो संघर्ष जो हमारे स्‍वतंत्रता से‍नानियों ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए किया. 15 अगस्‍त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. इस वर्ष देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज भी देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने और देशवासियों के संघर्ष की याद में इस दिन खास तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बात करते हैं, कुछ देशभक्ति से भरे गीतों की.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप भी ये पांच गाने सुन सकते हैं-

मां तुझे सलाम…

यह गीत 1997 में एआर रहमान की एलबम ‘वंदे मातरम’ का हिस्‍सा था. इस गीत को सुनकर मन देशभक्ति की भावना से भर जाता है. इस गाने को एआर रहमान ने ही गाया है, जो इसका प्लस प्वाइंट है.

ये जो देश है तेरा…

यह गीत भी एआर रहमान की रचना है. जब हम अपने देश की खूबसूरती को याद करते हैं तो ये गाना बिल्कुल सटीक बैठता है. यह 2004 में रिलीज हुई फिल्म स्वदेश से लिया गया है. ये गाना विदेश में रह रहे भारतीयों को उनकी मिट्टी की याद दिलाने का काम भी करता है.

ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी….

यह गीत 1962 के भारत- चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में गाया गया. यह गाना मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने गाया. इस गाने को सुनकर आज भी देशवासियों की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

ऐ वतन, मेरे वतन…

यह गाना फिल्म ‘राजी’ का है. इसमें एक कश्मीरी लड़की जासूसी करने पाकिस्तान जाती है. दिलों में वतन के लिए ईमानदारी के भाव से भरा ये गीत भी खूब पसंद किया जाता है.

कदम-कदम बढ़ाए जा…

यह गीत मूल रूप से 1942 में लिखा गया था. यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी को मार्च कराते समय गाया गया था. यह गीत बाधाओं से बिना डरे और बिना रुके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

यह भी पढ़ें: Independence Day की छुट्टियों पर हो जाएं तैयार, रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

यह भी पढ़ें: Independence Day: टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा

यह भी पढ़ें: यहां 15 अगस्त से 8 दिन पहले ही मना लिया गया स्वतंत्रता दिवस, इसके पीछे गहरी वजह है