5 Best Indian Movies on OTT: The Academy of Motion Pictures Arts and Science ने Oscar 2023 के लिए दुनियाभर से करीब 321 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें भारत से 5 फिल्मों (5 Best Movies) को सिलेक्ट किया गया है जिनका नाम द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी, कंटारा और छेल्लो शो है. इन फिल्मों को भारत की बेस्ट फिल्में बताई गई हैं लेकिन इन फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म पर कहां और कैसे देख सकते हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Oscar 2023 Shortlist Bollywood Movies: The Kashmir Files, गंगूबाई काठियावाड़ी समेत ये फिल्में बनी पहली पसंद

इन 5 फिल्मों को ओटीटी पर कैसे और कहां देखें?

द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files)

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को आप Zee5 पर सबस्क्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और कृष्णा कुमार मुख्य किरदारों में नजर आएं हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन हैं Archana Gautam के भाई Gulshan? जानें उनके बारे में सबकुछ

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को आप नेटफ्लिक्स पर सबस्क्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं.. फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदारों में नजर आए.

यह भी पढ़ें: Juhi Chawla Daughter Photo: जूही चावला की बेटी देखी क्या? फिल्मी एक्ट्रेटेस को खूबसूरती में देती हैं मात

आरआरआर (RRR)

एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 पर सबस्क्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: World Richest Actors की लिस्ट में शामिल किंग खान का नाम, कुल संपत्ति होश उड़ा देगी

कंटारा (Kantara)

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और एक्टिंग से भरपूर फिल्म कंटारा को अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स पर सबस्क्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: तस्वीर में नजर आने वाले ये दो बच्चे आज हैं बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर, आपने पहचाना क्या?

छेल्लो शो (Chhello Show (Last Film Show)

पान नलिन की फिल्म छेल्लो शो एक गुजराती फिल्म है जिसे देश-विदेश में खूब सराहा गया. अगर इस फिल्म को आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन लेना होगा. फिल्म मेंभावेश श्रीमाली, भाविन राबरी, ऋचा मीणा, परेश मेहता और दीपेन रावल मुख्य तौर पर नजर आए.