Guess the Bollywood Celebrities: बॉलीवुड की खबरों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये सवाल बिल्कुल आसान होगा कि तस्वीर में नजर आने वाले बच्चे कौन हैं. अगर फिर भी कंफ्यूजन है तो बता दें कि ये दोनों सिबलिंग्स हैं और दोनों अपना बर्थडे 9 जनवरी को ही सेलिब्रेट करते हैं. हिंद के बाद भी आपने अगर इन्हें नहीं पहचाना तो चलिए आपको इनके नाम बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Farah Khan Net Worth in Hindi: कोरियोग्राफर से कैसे डायरेक्टर बनी फराह खान? आज हैं करोड़ों की मालिक

ये दो बच्चे आज हैं बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर (Guess the Bollywood Celebrities)

तस्वीर में नजर आने वाले ये दोनों बच्चे फराह खान और फरहान अख्तर हैं. ये दोनों कजिन ब्रदर एंड सिस्टर हैं और दोनों ही अपना बर्थडे 9 जनवरी को सेलिब्रेट करते हैं. इस तस्वीर को फराह खान ने साल 2021 में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

यह भी पढ़ें: ‘करिश्मा का करिश्मा’ फेम एक्ट्रेस Jhanak Shukla ने की सगाई, देखें तस्वीरें, जानें वो अब क्या करती हैं

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘इंटरनेट के पहले, वाईफाई के पहले और कंप्यूटर डांस करता था. परिवार की बेहतरीन बॉन्डिंग फरहान अख्तर मेरे साथ पुराने डांस हेयरकट के साथ जो काफी लाजवाब था.’

यह भी पढ़ें: Zeenat Aman Eyes Incident: जीनत अमान की आंख को क्या हुआ? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

फराह खान ने इसी कैप्शन में ये भी बताया कि पीछे बैठी महिलाओं में कौन-कौन हैं. उन्होंने लिखा था कि साड़ी में बैठी मेरी खूबसूरत मां रोजी आंटी के साथ हैं. इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया था और ये तस्वीर ये भी बताती है कि डांस का शौक फराह खान को हमेशा से था.

यह भी पढ़ें: Juhi Chawla Daughter Photo: जूही चावला की बेटी देखी क्या? फिल्मी एक्ट्रेटेस को खूबसूरती में देती हैं मात

अगर बात फिल्मी करियर की करें तो फराह खान ने कोरियोग्राफर के तौर पर फिल्म जो जीता वही सिकंदर (1989) में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गानों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. साल 2005 में फराह ने पहली फिल्म डायरेक्ट की जिसका नाम ‘मैं हूं ना’ था. इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Nomination This Week: ये 4 सदस्य बेघर होने के लिए हुए नॉमिनेट, जानें इनके नाम

अगर बात फरहान अख्तर की करें तो निर्देशक के तौर पर उन्होंने फिल्म दिल चाहता (2000) बनाई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया. फरहान बॉलीवुड में निर्देशक के अलावा एक्टिंग, सिंगिंग, म्यूजिशियन और लेखक के तौर पर भी काम करते हैं.