Box Office: आजकल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) काफी चल रही है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 25 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक इसकी कमाई बेहतरीन चल रही है. फिल्म को लेकर विवाद भी काफी है और रिलीज से पहले कई लोगों ने इसे बैन करने की मांग भी की थी. ऐसी कई फिल्में हैं जिनपर विवाद देखने को मिला लेकिन बाद में वो फिल्में Box Office पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गईं. चलिए आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं जिनको लेकर विवाद तो हुआ लेकिन बाद में फिल्म हिट हुई.
यह भी पढ़ें: OTT Release in June 2023: जून में रिलीज होगी धांसू वेबसीरीज और फिल्में, नोट कर लें दिन और तारीख
Box Office की विवादित फिल्में बन गईं Blockbuster
फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन साथ में विवाद भी चल रहे हैं. ऐसी ही कुछ फिल्में हैं जिनको लेकर विवाद तो हुआ लेकिन वो Box Office Blockbuster हुईं.
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को दिखाया गया. फिल्म में मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया क्योंकि उनके समुदाय की छवि खराब दिखाई गई. फिल्म ने 300 करोड़ के पार की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.
पठान (Pathaan)
फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना फिलहाल असंभव है. फिल्म में भगवा बिकनी को लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन फिल्म ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1053 करोड़ रुपये है.
पीके (PK)
फिल्म पीके में सभी धर्मों को टारगेट करते हुए काफी चीजों को दिखाया गया. इस वजह से फिल्म का काफी विरोध हुआ था और फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.
पद्मावत Box Office की कमाई
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. फिल्म रीलीज से पहले काफी विवाद हुआ और इस वजह से फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मात रखना पड़ा था.
उड़ता पंजाब (Udta Punjab)
इस फिल्म में पंजाब की छवि को खराब दिखाया गया और इस वजह से पंजाब में इसका जमकर विरोध हुआ. हालांकि फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई. फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसे कलाकारों ने काम किया था.
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies June 2023: जून में आने वाली फिल्में Box Office पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट