सेट मैक्स चैनल पर अक्सर आने वाली बॉलीवुड(Bollywood) की फिल्म सूर्यवंशम तो आपने देखा ही
होगा. अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के यह सुपरहिट फिल्म है जो 1998 में रिलीज़ हुई थी. आज भी इस फिल्म को
लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोले में
थे. इसी फिल्म का एक हिस्शा है जिसमे हीरा ठाकुर यानी अमिताभ बच्चन के बेटे अपने
दादा भानुप्रताप के लिए खीर लेकर जाता है.

फिल्म में इस बच्चे का काफी क्यूट रोले
था. इस चाइल्ड एक्टर का नाम आनंद वर्धन है. उनका पूरा नाम पी.बी.एस आनंद वर्धन है.
क्या आप जानते है अब ये बच्चा कहाँ है और कैसा दिखता है? तो चलिए आपको बताते
है इस क्यूट से चाइल्ड एक्टर के बारे में.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से रश्मिका मंदाना करेंगी इस दिन Good Bye, जानें रिलीज डेट

आपको बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं.
इस फिल्म के बाल कलाकार आनंद एक तेलुगु अभिनेता हैं और उन्होंने साउथ की 20 से अधिक फिल्मों
में काम किया है. फिल्म में मासूम सा दिखने वाला यह बच्चा बड़ा
होकर हीरो जैसा दिखता है. आनंद ने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म प्रियराग्लू से
अपनी शुरुआत की, जिसके बाद वह फिल्म सूर्यवंशम में दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: मोहनीश बहल की लाड़ली की खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग, देखें लेटेस्ट फोटोज

आनंद वर्धन

बचपन से ही फिल्मी पर्दे पर स्टार बने आनंद पढ़ाई के चलते
करीब 13 साल तक
एक्टिंग से दूर रहे. आनंद ने CMR College of Engineering & Technology  में बी.टेक किया. साल 2016 में आनंद ने एक
इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में अपने गॉड फादर के बारे में बात की.
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता काशी विश्वनाथ गारू इंडस्ट्री में उनके गॉडफादर
हैं.

यह भी पढ़ें: ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन

सत्यनारायण द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक भारतीय परिवार से संबंधित जीवन
की सच्ची कहानी दिखाती है,
जहां
एक परिवार का उच्च सम्मान किया जाता है.  फिल्म की रिलीज के बाद से, सूर्यवंशम को
टेलीविजन पर बार-बार टेलीकास्ट किया गया है. शायद ही कोई होगा जिसने फिल्म न देखी
हो और अमिताभ बच्चन को उनके अभिनय के लिए सराहा हो.