मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंची. उन्हें सोशल मीडिया पर खिताब जीतने की बधाइयां मिल रही हैं और शहरवासियों ने उनका दिल खोल कर स्वागत किया. इस दौरान हरनाज कौर ने बुधवार यानि आज मीडिया से बातचीच की और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरनाज ने हिजाब विवाद पर भी अपनी राय रखी है.

अपने करियर के बारे में बताया

हरनाज कौर संधू ने अपने आगे के करियर को लेकर भी कई खुलासे किए हैं. हरनाज ने बताया कि वह ग्लैमर की दुनिया में नहीं बल्कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आइएएस) बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह देश के लिए कुछ अलग करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्म RRR तो सिर्फ ट्रेलर है, साउथ की ये अपकमिंग फिल्में बॉलीवुड को चटा देंगी धूल

जब मीडिया द्वारा हरनाज से हिजाब विवाद पर सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की हिजाब पहने हुए है, तो यह उसकी पसंद है. अगर कोई उस पर हावी हो रहा है तो उसे आगे आकर बोलना चाहिए. उसे वैसे ही जीने दें जैसा वह जीना चाहती हैं. हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: कैलाश खेर की पत्नी उम्र में 11 साल छोटी, लेकिन ब्यूटी में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती हैं मात

सीएम भगवंत मान से मुलाकात