Teri Galliyan Returns Lyrics Hindi:’गलियां रिटर्न्स’ गाना फिल्म ‘Ek Villain Returns’ का पहला गाना है जो 4 जुलाई को रिलीज किया गया है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. इस गाने को अंकित तिवारी ने गाया है. जबकि तेरी गलिया रिटर्न्स गाने के लिरिक्स को मनोज मुंतशिर ने लिखा है. गाने को अंकित तिवारी ने ही म्यूजिक दिया है.

मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. एक विलेन रिटर्न्स फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Ik Lamha Song Lyrics In Hindi: ‘इक लम्हा’ गाने के पूरे लिरिक्स

यह भी पढ़ें: The Last Ride Lyrics Hindi: सिद्धू मूसेवाला के ‘द लास्ट राइड’ गाने के पूरे लिरिक्स

तेरी गलियां रिटर्न्स गाने के पूरे लिरिक्स

कुछ और नहीं बाकी मुझमें

तू जान मेरी तू दिल है

सांसों के बिना तो जी लेंगे

पर तेरे बिना मुश्किल है

किस्मतें तेरी मेरी जुड़ी है

मेरे हाथों में रब ने लिखी है

तेरी गलियां

गलियां तेरी गलियां

मझको भावे

गलियां तेरी गलियां

तेरी गलियां

गलियां गलियां गलियां

यूही तड़पावें

गलियां तेरी गलियां

तू ऐसी बाजी है ओह यारा

जीता भी जिसको मैं हारा भी

तू ऐसी बाजी है ओह यारा

जीता भी जिसको मैं हारा भी

तू मेरी गलती है तो सुनले

ये गलती होंगी दोबारा भी

जाउंगा मैं यहां… से कहां

मेरे पाओं से लिपटी है

तेरी गलियां

गलियां तेरी गलियां

मझको भावे

गलियां तेरी गलियां

तेरी गलियां

गलियां गलियां गलियां

यूही तड़पावें

गलियां तेरी गलियां

रातों को तेरी खातिर

जगता रहा मैं कफिर

तू ही सवेरा है मेरा

टूटा परिंदा हूं मैं

तुझसे ही जिंदा हूं मैं

तू ही बसेरा है मेरा

ता उम्र मैं चला… तब कहीं

कदमों को हुई हासिल

तेरी गलियां

गलियां तेरी गलियां

मुझको भावें

गलियां तेरी गलियां

तेरी गलियां

गलियां गलियां गलियां

यूही तड़पावें

गलियां तेरी गलियां

यह भी पढ़ेंः Tere Saath Hoon Main Full Lyrics: तेरे साथ हूं मैं का पूरा लिरिक्स क्या है?

यह भी पढ़ेंः Rabba Khaireya Hindi Lyrics: रब्बा खैरयां का हिंदी लिरिक्स क्या है?

बता दें, साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन को भी मोहित सूरी ने ही निर्देशित किया था. उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और आमना शरीफ मुख्य किरदारों में थे.