Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. गदर 2 का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. गदर 2 फिल्म 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 फिल्म को अनिल शर्मा को डायरेक्ट किया है. गदर 2 को क्रेज को देखते हुए इसके कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection) पर सभी की नजर रहने वाली है. वहीं गदर के सामने OMG 2 की चुनौती होगी.

गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि देश प्रेम पर बनी फिल्म को ज्यादा पसंद किया जाएगा. ऐसे समय में गदर 2 की कमाई भी काफी ज्यादा हो सकती है. वहीं, वीकेंड के बाद भी छु्ट्टी इसकी कमाई में फायदा होने वाला है. वहीं, गदर 2 की एडवांस बुकिंग भी काफी ज्यादा हुई है. गदर 2 की अब तक 3 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बुक हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः Jailer Box Office Collection Day 1: जेलर ने की उम्मीद से भी ज्यादा बड़ी ओपनिंग, बना डाला रिकॉर्ड

Gadar 2 Box Office Collection

गदर 2 के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ से कम है. जिसका खुलासा डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया था. माना जा रहा है कि गदर 2 एक हफ्ते में अपना बजट कमा सकती है. वहीं, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने गदर 2 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर प्रडिक्शन किया है. जिसमें सबसे अधिक 30 से 35 करोड़ की कमाई बताई गई है. वहीं, कुछ ने 18 से 20 करोड़ की कमाई कर सकता है. हालांकि, रजनीकांत की जेलर की पहले दिन की कमाई 40 करोड़ से अधिक हुई है. ऐसे में गदर 2 की कमाई भी 40 से 45 करोड़ हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 27 पहले भी आमने-सामने हुए थे सनी देओल और अक्षय कुमार, जानें किसने मारी थी बाजी

वहीं, गदर 2 को वीकेंड पर जबरदस्त कमाई हो सकती है. Independence Day के लंबे 5 दिन वाले इस वीकेंड में फिल्म 120-130 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. गदर 2 सनी देओल के करियर में ये सबसे कमाउ फिल्म साबित हो सकती है.