अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हों या फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ये बॉलीवुड सेलेब्स आज फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं. आज भले ही ये सुपरस्टार एक प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपये कमाते हों, लेकिन करियर की शुरुआत में इन्हें बेहद ही कम पैसे मिले थे. यहां जानिए बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स ने अपनी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस ली थी.

यह भी पढ़ें: KL राहुल की 3 महीने में शादी! अथिया शेट्टी बोलीं- मुझे भी इनवाइट करना

शाहरुख खान

आज शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर सुपरस्टार में से एक हैं. उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था, इसके लिए किंग खान को केवल डेढ़ लाख रुपये ही मिले थे.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए एक्टर को केवल 5 हजार रुपये ही मिले थे.

यह भी पढ़ें: खेत में धान बोते नजर आईं Shehnaaz Gill, फैंस ने कहा प्योर सोल

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस वसूलते हैं. आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें केवल 11 हजार रुपये ही महनताना के तौर पर मिले थे.

अक्षय कुमार

साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था. इस फिल्म के लिए एक्टर को केवल 51 हजार रुपये ही मिले थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आकांक्षा पुरी? जिनसे शादी करने जा रहे हैं मीका सिंह

सलमान खान (Salman Khan)

आज सलमान खान को बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता है. सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका करती हैं. बता दें कि सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी, इसके लिए उन्हें केवल 11 हजार रुपये फीस मिली थी.