बॉलीवुड के मशहूर सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) का निधन हो गया है. 82 साल के भूपिंदर सिंह काफी समय से बीमार थे. 18 जुलाई की शाम को भूपिंदर सिंह ने आखिरी सांस ली. उनका निधन मुंबई में हुआ है. उनके निधन के बारे में उनकी पत्नी मिताली सिंह ने जानकारी दी. वह भी एक सिंगर हैं. भूपिंदर सिंह के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ेंः फुटपाथ पर सब्जी बेच रहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिताली सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि, भूपिंदर सिंह अपने स्वास्थ्य से जूझ रहे थे. उन्हें कई हेल्थ से जुड़ी समस्याएं थी. जिसमें यूरिनरी समस्या शामिल थी. भूपिंदर सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान के स्टारडम पर क्या है तापसी की राय? Dunki से पहले कही ये बात

भूपिंदर सिंह बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के साथ-साथ गजल गायक भी थे. भूपिंदर सिंह का जन्म 6 फरवरी 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता प्रोफेसर नाथ सिंह जी एक ट्रेंड वोकलिस्ट थे. उनके पिता ने ही उन्हें गाने की ट्रेनिंग दी थी.

यह भी पढ़ेंः आलिया भट्ट देंगी ट्विंस बच्चों को जन्म? रणबीर कपूर ने बताए दो सच और दो झूठ

भूपिंदर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के All India Radio में परफॉर्म कर किया था. उन्हें कई म्यूजिकल स्टूमेंट बजाना आता था. उनके फेमस गानों में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘नाम गुम जाएगा’, ‘प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया’, ‘हुजूर इस कदर’ शामिल हैं.

भूपिंदर सिंह ने मौसम, सत्ते पे सत्ता, आहिस्ता आहिस्ता, दूरियां और हकीकत संग कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी थी.

1980 के मध्य में भूपिंदर सिंह ने मिताली मुखर्जी से शादी कर ली थी. मिताली बांग्लादेश की सिंगर हैं. दोनों ने मिलकर भी कई परफॉरमेंस दी है. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम निहाल सिंह है. निहाल भी म्यूजिशियन है.