King Of Kotha Box Office Collection Day 8: साउथ सिनेमा की एक बेहतरीन फिल्म 24 अगस्त के दिन रिलीज हुई जिसका नाम किंग ऑफ कोठा है. फिल्म में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) लीड रोल में हैं और उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का बजट बेहद कम है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी पीछे है. ऐसे में अपनी लागत निकालना इस फिल्म के लिए मुश्किल दिख रहा है. फिल्म किंग ऑफ कोठा एक्शन से भरपूर है और इसको शुरुआती दिनों में काफी पसंद भी किया गया. फिल्म किंग ऑफ कोठा ने अभी तक कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol पर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप!

फिल्म किंग ऑफ कोठा का कलेक्शन? (King Of Kotha Box Office Collection Day 8)

फिल्म दुलकर सलमान के जबरदस्त अभिनय से सजी फिल्म किंग ऑफ कोठा थिएटर्स में आ चुकी है. फैंस थिएटर्स में इस फिल्म का जमकर मजा ले रहे हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म किंग ऑफ कोठा ने पहले दिन 6.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 2 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 01.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने छठवें दिन 1.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सातवें दिन 1.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठवें दिन 1.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म किंग ऑफ कोठा ने 8 दिनों में 17.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का ये कलेक्शन बहुत कम है क्योंकि ये अभी भी बजट से बेहद दूर है.

यह भी पढ़ें: Kushi Box Office Collection Day 1: विजय देवरकोंडा की ‘कुशी’ ने की जबरदस्त ओपनिंग, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा का बजट 50 करोड़ के आस-पास है जो काफी कम है लेकिन इसकी कमाई यहां तक पहुंचेगी या नहीं ये अभी कहना काफी मुश्किल है. फिल्म किंग ऑफ कोठा में दुलकर सलमान लीड रोल में नजर आए हैं और उनका एक्शन सीन देखकर लोगों ने शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई अच्छी करवाई थी. इस फिल्म में दुलकर सलमान, रितिका सिंह, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सौबिन शाहिर और नायला उषा जैसे कैरेक्टर लीड रोल में नजर आए हैं. दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा अब दर्शकों को कम ही पसंद आ रही है, हालांकि फिल्म को अपनी लागत निकालने में समय लगेगा.

यह भी पढ़ें: Jawan Trailer: जवान के 2.45 मिनट के ट्रेलर ने बता दिया Box Office पर फिर आएगा तूफान!