Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन, कलेक्शन की रफ्तार धीमी हो गई है. फिल्म की कमाई वीकेंड के बाद गिरी है. लेकिन रक्षाबंधन की छुट्टी और उसके बाद वीकेंड पर कमाई बढ़ने के आसार है. आपको बता दें, Dream Girl 2 Box Office Collection बजट को तो पार कर गया है लेकिन ब्लॉकबस्टर की कमाई के लिए अभी और मशक्कत करनी होगी.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन फिर भी गदर 2 को बड़ी चुनौती नहीं दे सकी है. ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन उतना ही है जब गदर 2 फिल्म का कलेक्शन 20 दिन बाद है. यानी गदर 2 अभी भी हिट है और 20 दिनों में 472 करोड़ की कमाई कर अब 500 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. वहीं, ड्रीम गर्ल 2 को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करीब 100 करोड़ की कमाई करनी है. तो चलिए बताते है ड्रीम गर्ल 2 अभी 100 करोड़ से कितनी दूर है.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol ने प्रोड्यूसर बनने से क्यों किया तौबा, कहा- ‘कोई सपोर्ट नहीं है’

Dream Girl 2 Box Office Collection

ड्रीम गर्ल 2 का बजट रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 35 करोड़ है. वहीं, फिल्म 5 दिन में करीब 52 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने बजट से काफी ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, अब छठे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आएगी और ये 60 करोड़ को पार कर सकती है. ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 10.69 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 14 और तीसरे दिन 16 करोड़ कमाकर अपना बजट पूरा कर लिया. हालांकि, इसके बाद चौथे दिन कमाई घटी और 5.42 करोड़ की कमाई की. जबकि, पांचवें दिन 5.87 करोड़ की कमाई की. लेकिन छठे दिन रक्षाबंधन की छुट्टी पर 8 करोड़ की कमाई करेगी. इसके साथ 6 दिन में ये करीब 60 करोड़ की कमाई पार कर जाएगी. यानी ये 100 करोड़ से अब 40 करोड़ दूर है.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 Box Office Collection Day 20: गदर 2 का 500 करोड़ पहुंचना तय, टूटेगा पठान और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

आपको बता दें, ड्रीम गर्ल 2 फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. ड्रीम गर्ल की तरह इस फिल्म को पिछले 6 दिनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, गदर 2 की चुनौती ड्रीम गर्ल 2 के सामने दिख रही है.