डॉक्टर डे की अवसर पर हर कोई डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक अनोखे तरीके से डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया. भले ही धर्मेंद्र आजकल कम फिल्में कर रहे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वो अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते है.

डॉक्टर्स डे पर धर्मेंद्र ने साल 1963 में आई अपनी फिल्म बंदिनी की एक क्लिप शेयर कर डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. इस क्लिप में डॉक्टर बने धर्मेंद्र नूतन से कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने डॉक्टर के तौर पर अपनी ड्यूटी की. वीडियो के अंत में संदेश लिखा है- प्रिय डॉक्टरों, महामारी में फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में काम करने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद. समाज आपका आभारी रहेगा. इसके साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा- हैप्पी डॉक्टर्स डे.

यह भी पढ़ेंः क्या अली फजल और ऋचा चड्ढा ने चुपचाप शादी रचा ली है?

निर्देशक बिमल रॉय ने फिल्म बंदिनी का निर्देशन किया था. फिल्म की कहानी 1930 के बंगाल में सेट की गई थी. बंदिनी की गिनती हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में होती है. बंदिनी साठ के दशक की अहम फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म को कई कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे.

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, लंबे ब्रेक के बाद 2022 में करेंगे जबरदस्त एंट्री

बता दें,धर्मेन्द्र संघर्ष के दिनों में जुहू के एक छोटे से कमरे में रहते थे.उनकी प्रमुख फिल्मों में अनपढ़ (1962), बंदिनी (1963) और सूरत और सीरत (1963)जैसी फिल्में शामिल है. लेकिन ओ.पी.रल्हन की फिल्म फूल और पत्थर (1966) से वो स्टार बन गए.धर्मेंद्र ने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.अब लंबे समय के बाद धर्मेंद्र अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म अपने 2 में नज़र आएंगे.

यह भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय ने जमकर लगाए थे ठुमके, वायरल हुआ पुराना वीडियो