साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने 18 साल की शादी के बाद तलाक होने की खबर से फैंस में सनसनी फैला दी है. एक ओर जब फैंस इस जोड़े के अलग होने से बेहद दुखी हैं, तो दूसरी ओर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने शादी और तलाक के मुद्दे पर अपनी अलग ही राय दी है. उन्होंने कहा कि शादी पूर्वजों द्वारा थोपा गया एक बुरा रिवाज है. चलिए जानते हैं इसपर लोगों ने अपनी क्या राय दी.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने समझाया मंगलसूत्र का महत्व, बताया पहली बार पहनकर कैसा लगा था

ट्वीट करके दी अपनी राय

राम गोपाल वर्मा ने तलाक और शादी पर अपनी राय अलग-अलग ट्वीट की है. पहले ट्वीट में वह लिखते हैं कि सिर्फ तलाक का जश्न संगीत के साथ मनाया जाना चाह‍िए क्योंक‍ि आप एक बंधन से मुक्त हो जाते हैं और एक-दूसरे के खतरनाक क्वाल‍िटीज को जांचने की प्रक्रिया में शाद‍ियां चुपचाप करनी चाह‍िए. दूसरे ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि शादी सबसे बुरा रिवाज है जो कि हमारे पूर्वजों द्वारा हमपर थोप दिया गया है, दुख और सुख के निरंतर चक्र को बढ़ावा देने के लिए.

जानें यूजर्स ने क्या दी राय

जब राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट किए, तो बाकी यूजर्स ने भी इसपर प्रक्रिया देनी शुरू कर दी. उन्होंने लिखा कि आपका मतलब है कि हर तीसरे पांचवे दिन लोगों को नया प्यार ढूंढना चाह‍िए. लेकिन यह कोई अमेजन पर मिलने वाली चीज नहीं है सर. दूसरे यूजर ने लिखा कि शादी कोई नाटक या खेल नहीं कि आप जब चाहें एंटर और एग्जिट कर सकें. बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने साउथ एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का नाम नहीं लिया, लेकिन शायद इशारा कुछ इसी तरफ था.

यह भी पढ़ें: Dhanush-Aishwaryaa Love Story: जानें कैसे रजनीकांत की बेटी के प्यार में लट्टू हुए थे धनुष

एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा को लिखा ‘वर्मा जी, आपको तो पश्च‍िम देशों में जन्म लेना चाह‍िए, जहां गे, लेस्ब‍ियन और ट्रांस सेक्सुअल संस्कृति है.’  बता दें कि एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा को शादी के कल्चर को अपनाने की सलाह भी दी और लिखा कि आपको ह्यूमन सोसाइटी का मजाक नहीं बनाना चाहिए, बल्कि इसकी इज्जत करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘महाभारत के कृष्ण’ का हुआ तलाक! 12 साल बाद IAS पत्नी से अलग हुए नीतीश भारद्वाज