Bhola Shankar Box Office Collection Day 2: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर चिरंजीवी एक बार फिर आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं. उस फिल्म का नाम भोला शंकर है जो बॉक्स ऑफिस 11 अगस्त को रिलीज हुई और पहले दिन अच्छा खासा कलेक्शन भी किया. इस फिल्म के साथ सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हुई. इसके अलावा कुछ और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही हैं लेकिन उनके बीच फिल्म भोला शंकर थोड़ी डाउन हो गई है. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर ने अब तक कितनी कमाई की?

यह भी पढ़ें: मात्र 19 करोड़ में बनी थी Gadar ek Prem Katha, 2001 में बॉक्स ऑफिस पर कैसे रचा इतिहास? यहां जानें

फिल्म भोला शंकर ने दो दिनों में कितने कमाए? (Bhola Shankar Box Office Collection Day 2)

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी उम्र के इस पड़ाव पर आज भी लीड एक्टर के तौर पर काम करते हैं. चिरंजीवी की लेटेस्ट फिल्म का नाम भोला शंकर है जो थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है और एक ही भाषा में रिलीज के बाद भी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म भोला शंकर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिनों में 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही खबर है कि फिल्म भोला शंकर का बजट 100 करोड़ के आस-पास है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, चिरंजीवी साउथ सिनेमा के उम्दा एक्टर हैं जिनकी फिल्में हिंदी भाषा के लोग भी पसंद करते हैं. फिल्म भोला शंकर सिंगल रीजनल भाषा में रिलीज हुई है वहीं इसके सामने बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्में रिलीज हुई हैं. सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हुई और दोनों ही मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं. बॉक्स ऑफिस पर बराबर की टक्कर है और देखना ये है कि 15 अगस्त तक कौन सी फिल्म इस रेस में आगे होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 2: मात्र 2 दिनों में ‘गदर 2’ पहुंची 100 करोड़ के बेहद करीब, सनी देओल की सुनामी जारी है