Chatrapathi 2023 Movie: साउथ सिनेमा का हिंदी रीमेक करने का अब ट्रेंड सा बन गया है. एक फॉर्मूला बॉलीवुड को मिल गया है और उसी तर्ज पर फिल्में बनने लगी हैं. लेकिन सभी को कामयाबी मिले ये जरूरी नहीं है. बॉलीवुड अब साउथ की सुपरहिट फिल्मों को चुनकर हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है. उनमें से एक लेटेस्ट फिल्म छत्रपति भी है जिसे 12 मई को रिलीज किया गया है. साल 2005 में आई एस एस राजामौली की फिल्म छत्रपति का हिंदी रीमेक आज फिल्म छत्रपति के रूप में रिलीज की गई है. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: साल 2023 में अप्रैल तक केवल 10 फिल्में जिसकी खूब हुई कमाई, कोई हिट तो कोई सुपरहिट

क्या हैं Chatrapathi 2023 Movie के रिव्यूज? (Chatrapathi 2023 Movie IMDb Rating)

फिल्मों की रेटिंग जाने के बाद अगर आप फिल्में देखने जाते हैं तो आपको सबसे भरोसमंद प्लेटफॉर्म आईएमडीबी.कॉम है. अगर आपको फिल्म छत्रपति देखनी है लेकिन रेटिंग या रिव्यू के बाद देखना पसंद करेंगे तो यहां आपको बताएंगे. फिल्म छत्रपति की IMDb रेटिंग 10 में से 6.5 है. हालांकि इसका टोटल डाटा 24 घंटों के बाद ही आता है. फिलहाल फिल्म को पसंद किया जा रहा है और इसे राजामौली के तर्ज पर देखा जा रहा है. साल 2005 में एसएस राजामौली की फिल्म छत्रपति को काफी पसंद किया जा रहा था. वो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और 18 सालों के बाद उसी शीर्षक के साथ डायरेक्टर वीवी विनायक ने फिल्म बनाई है. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस (Chatrapathi 2023 Movie Box Office) पर कितनी हिट साबित होगी ये समय बताएगा.

फिल्म छत्रपति में कौन-कौन है? Chatrapathi 2023 Movie Cast)

12 मई को फिल्म छत्रपति रिलीज हुई है जिसमें लीड एक्टर Bellamkonda Sai Sreenivas हैं. इनके अलावा नुसरत भरूचा, भाग्यश्री, शरद केलकर, साहिल वेद, शिवम पाटिल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म छत्रपति का बजट (Chatrapathi Movie 2023 Budget) 50 करोड़ के आस-पास है. अब फिल्म कलेक्शन में कितना आगे जाएगा ये तो समय बताएगा लेकिन फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, फिल्म में लीड एक्टर को 5 से 10 करोड़ रुपये फीस मिली है. बाकी कलाकारों की फीस का डाटा अभी सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: साल 2023 में अप्रैल तक केवल 10 फिल्में जिसकी खूब हुई कमाई, कोई हिट तो कोई सुपरहिट