फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. काफी समय से फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चला मगर मेकर्स दावा करते हैं कि फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर 41.25 से 43.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें ये ओटीटी पर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार, आपने पहचाना क्या?

ओटीटी पर कब रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र?

ब्रह्मास्त्र का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. रणबीर ने भी लोगों से रिक्वेस्ट की है कि फिल्म का स्पॉइलर ना दे. हालांकि ब्रह्मास्त्र को दर्शकों से मिक्सड रिव्यू मिले हैं. बावजूद इसके लोग इंतजार में हैं कि कब उन्हें ये फैंटसी ड्रामा फिल्म ओटीटी पर देखने को मिलेगी. जहां वो घर पर बैठकर आराम से चाय की चुस्की लेते हुए इसे देख सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Brahmastra के मेकर्स को मिला झटका, मूवी हुई HD क्वालिटी में लीक

कोविड के दौरान ओटीटी पर रिलीज होती फिल्मों ने इस एक आरामदायक एक्सपीरियंस बना दिया है. रिपोर्ट्स की माने, तो ब्रह्मास्त्र को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. अभी तक इस मामले में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. माना जा रहा है कि क्योंकि पहले ही दिन से डिज्नी ब्रह्मास्त्र का मूवी कैम्पेन पार्टनर है तो ओटीटी के राइट्स भी उसे ही बेचे गए हैं. 

बताया जा रहा है कि फिल्म को इसी साल अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने इस बात पर ही हालांकि अभी तक कोई मुहर नहीं लगाई है.

यह भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र ने साउथ में भी किया कमाल का प्रदर्शन, तमिलनाडु में बनाया नया रिकॉर्ड

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ एक पैन इंडिया रिलीज है. हिंदी के साथ-साथ इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है. KGF 2 और RRR जैसी फिल्मों की हिंदी में जोरदार कामयाबी के बाद इस बात पर सब की नजर थी कि, बॉलीवुड में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ साउथ (Brahmastra South Collection) में क्या कमाल करती है.