कोरोना के समय एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसके बोल ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) हैं. यह गाना सहदेव दिर्दो की आवाज में था और कई सारे सेलिब्रिटीज ने रिमिक्स बनाया. यह वीडियो बहुत पॉपुलर हुआ और बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर बादशाह ने सहदेव को मुंबई बुलाया. उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड किया जिसके बाद सहदेव की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. अब सहदेव दिर्दो को पहली फिल्म मिली है जिसमें वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत योगी के बचपन का किरदार निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान इस दिन फैंस को दे सकते हैं गुड न्यूज, एटम के लिए होगी बड़ी अनाउंसमेंट!

‘Bachpan Ka Pyaar’ वाले लड़के को मिली पहली फिल्म

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर बन रही फिल्म में उनके बचपन का किरदार सहदेव दिर्दो निभाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 25 जनवरी से शुरू हो सकती है, मेकर्स ने कागजी काम पूरा कर लिया है. स्कूल में गाया बसपन का प्यार इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था और इसने ही सहदेव को स्टार बना दिया. सहदेव दिर्दो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रहने वाले हैं और अब उन्हें पूरा देश जानता है. बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर बादशाह ने सहदेव के साथ गाना गाकर उन्हें खूब पॉपुलर कर दिया.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के साथ किए महाकाल के दर्शन, देखें खूबसूरत तस्वीरें

पिछले महीने हुआ था एक्सीडेंट

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सहदेव दो पहिया वाहन पर अपने दोस्त के साथ शबरी नगर जा रहे थे और उसी दौरान बाइक आउट ऑफ कंट्रोल हुई और इस हादसे में सहदेव को गंभीर चोट आई. जानकारी के मुताबिक, सहदेव के सिर पर चोट आई है और चार टांके भी लगाए गए हैं. कलेक्टर ने डॉक्टर्स को सहदेव का ठीक से इलाज करने के निर्देश दिए हैं और अब सहदेव को जगदलपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill का नया फोटो शूट, देखकर आपके होश उड़ जाएंगे