Box Office Weekend Report: बॉलीवुड पर हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती हैं. फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आधारित है. फिल्म ने अगर 100 करोड़ के पार कमाई की और बजट 100 करोड़ के अंदर है तो फिल्म सुपरहिट हुई. 2 जून को कई सारी फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (Box Office India) पर रिलीज हुईं लेकिन उनमें से कई धड़ाम हो गई. कुछ फिल्मों में टक्कर जारी है और अब उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन आगे जा रहा है. इस हफ्ते कौन सी फिल्म आगे है और कौन सी पीछे है, चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार में देते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर आनेवाला है साउथ की इन Blockbuster फिल्मों का सिक्वल, कलेक्शन में मचा सकता है कोहराम

क्या है बॉक्स ऑफिस का ताजा हाल? (Box Office Weekend Report)

Fast X Box Office Collection

Box Office Weekend Report
फॉस्ट एक्स का बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. (फोटोः Twitter)

हॉलीवुड फिल्म फास्ट 10 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने 19 दिनों में 106.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ भारत में किया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 4500 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है.

The Kerala Story Box Office Collection

Box Office Weekend Report
फिल्म द केरल स्टोरी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 32 दिन हो गए हैं और इसकी अभी तक की टोटल कमाई 236.87 करोड़ रुपये है. फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. फिल्म अभी सिनेमाघरों में लगी है और हर दिन 1 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर रही है.

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection

Box Office Weekend Report
फिल्म जरा हटके जरा बचके अच्छी कमाई कर रही है. (फोटो साभार: Twitter)

फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हुई. फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है. लोगों को ये कहानी पसंद आ रही है. फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. फिल्म ने 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 26.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म अभी और पारी बॉक्स ऑफिस पर खेलने वाली है.

Across the Spider-Verse Box Office Collection

Box Office Weekend Report
फिल्म स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स. (फोटो साभार: Twitter)

हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स 1 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 4.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग भारत में की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 21.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि अभी इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection

Box Office Weekend Report
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा डिजास्टर की ओर बढ़ी.(फोटोः Twitter)

नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रा रा 26 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 35 लाख रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं 1 हफ्ते यानी 8 दिनों में 2.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये बजट से बहुत पीछे है और आगे भी इसकी कमाई की गुंजाइश कम ही लग रही है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर बड़े स्टार्स की 5 Disaster मूवी, पहले दिन के धमाके के बाद खाली रहे सिनेमाघर