Box Office: वैसे तो बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आती है तो स्टार कास्ट और कहानियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन Box Office पर कुछ ऐसी फिल्में भी आई है जिसे देखकर दर्शकों ने सिर पीट लिया. वहीं, मेकर्स भी उन स्टार्स के साथ फिल्म बनाकर अफसोस किया होगा. ये ऐसी फिल्में थी जिसकी बजट तो भारी भरकम थी लेकिन इसकी कमाई बजट से काफी दूर रह गई. यानी करोड़ों का नुकसान हुआ. इन फिल्मों की कहानी से लेकर एक्टिंग तक कमजोर साबित हुई जिससे स्टार्स का स्टारडम भी फिल्म को डिजास्टर होने से बचा न सका.

चलिए आपको हम ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसमें सलमान खान, टाइगर श्रॉफ और सुपर स्टार विजय देवकोंडा जैसे एक्टर थे. लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों के सिर के ऊपर से चली गई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आएगी सुपरहीरो फिल्म Shaktimaan, करीब 300 करोड़ का होगा बजट

Box Office पर बड़े स्टार्स की डिजास्टर मूवी

निकम्मा- साल 2022 में शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा बॉक्स ऑफिस पर आई थी. वहीं फिल्म में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी थे. लेकिन इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म सिनेमाघऱों में एक हफ्ते चली और 1.83 करोड़ ही कमा सकी. जबकि फिल्म का बजट करीब 22 करोड़ था.

लाइगर- साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर भी साल 2022 में आई थी. इसकी रिलीज से पहले खूब चर्चा थी. लेकिन फिल्म में विजय की एक्टिंग और कहानी दोनों को दर्शकों ने पसंद नहीं किया. आपको जानकर आश्चर्य होगा की फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर केवल 30 करोड़ की कमाई कर सकी. जबकि पहले दिन की कमाई 16 करोड़ थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली 5 फिल्म तय करेंगी Flop अक्षय कुमार का करियर, दांव पर लगी 600 करोड़

Heropanti 2- साल 2022 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 आई थी. इस फिल्म का भी पहला दिन काफी अच्छा रहा था और 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन 70 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने 35 करोड़ ही कमा सकी.

बॉम्बे वेल्वेट- रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट साल 2015 में आई थी. लेकिन इस फिल्म को लगता शायद ही लोगों ने देखा होगा. इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप थे. ये फिल्म 118 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म ने मात्र 50 करोड़ की कमाई की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर ऋतिक रोशन की पिछली तीन में एक हिट, अब अगली तीन पर 1000 करोड़ का दांव

गॉडफादर- कुछ समय से सलमान खान की फिल्म भी फ्लॉप आ रही है. फिल्म में सलमान खान और साउथ स्टार चिरंजीवी और नयनतारा थी लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. हालांकि, पहले दिन 38 करोड़ की कमाई हुई थी. लेकिन 100 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने कुल 69 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, उस वक्त फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने गॉडफादर फिल्म को कड़ी चुनौती दी थी.