Box Office: बॉलीवुड (Bollywood) की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें पूरी तरह से शूट तो कर लिया गया, लेकिन विवादों के चलते बैन कर दिया गया. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी थीं जिनकी कहानी को लेकर विवाद थे तो कुछ अभिनेताओं को लेकर. कुछ फिल्मों को फाइनेंसरों और कुछ निर्माताओं का साथ नहीं मिला. बॉलीवुड में फिल्मों को बैन करने का चलन काफी समय से चला आ रहा है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शूटिंग तो हुई लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें: Highest Paid Tv Actors: सबसे महंगे टीवी एक्टर के खिताब पर इस एक्टर ने जमाया कब्जा, कपिल शर्मा तक को कर दिया Out!

Box Office पर ये 5 फिल्में कभी नहीं रिलीज हो पाई

सागर से गहरा प्यार: रवीना टंडन और सलमान खान की फिल्म ‘सागर से गहरा प्यार’ एक समय सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म को लेकर सिर्फ अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई. कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी तो लिखी जा चुकी थी लेकिन बनने से पहले इसमें एक बाधा आ गई जिसके चलते यह कभी रिलीज नहीं हो सकी.

ब्लैक फ्राइडे: यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ब्लैक फ्राइडे: द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बॉम्ब ब्लास्ट पर आधारित है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म मुंबई धमाकों की उन घटनाओं को याद करती है जो धमाकों और उसके बाद की पुलिस जांच तक ले गईं.

फिराक: फिराक 2008 की एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है जो 2002 की गुजरात हिंसा के एक महीने बाद सेट की गई थी. यह फिल्म आम लोगों के जीवन पर हिंसा के प्रभाव को दर्शाती है. इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि यह “एक हजार सच्ची कहानियों” पर आधारित होने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर सबसे ज्यादा Flop फिल्म देकर किस Superstar ने डूबाए करोड़ों, एक पर तो लगा फ्लॉप का टैग

अनफ्रीडम: अनफ्रीडम 2014 की एक भारतीय ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक राज अमित कुमार हैं. इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम कट्टरपंथी के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक उदार मुस्लिम विद्वान को मारने के लिए उसका अपहरण करता है. सेंसर बोर्ड की एक संशोधित समिति ने इस फिल्म को लेकर निर्देशक को कटौती का प्रस्ताव दिया था. लेकिन निर्देशक ने मना कर दिया, जिसके बाद फिल्म को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया.

दस: सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन अभिनीत दस का निर्माण मुकुल आनंद कर रहे थे. फिल्म की 40-50 फीसदी शूटिंग हो ही चुकी थी कि फिल्म के डायरेक्टर यानी मुकुल आनंद की शूटिंग लोकेशन पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. डायरेक्टर के निधन के बाद इस फिल्म की अधूरी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.