Box Office: सिनेमा जगत में ऐसे कई हीरो आए थे जिन्हें बुलंदियों पर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत की थी. इनमें वह एक्टर भी शामिल थे जिनके परिवार की पैठ पहले से ही सिनेमा जगत में बनी हुई थी. लेकिन हाल के समय में ऐसा कम हो गया है. स्टार्स किड्स को लॉन्च करने की पहले से ही सारी स्ट्रेटजी बनी होती है. इसे लेकर इंडस्ट्री में काफी बहस भी छिड़ी रहती है. लेकिन हिंदी सिनेमा जब खड़ी हो रही थी तो ऐसा नहीं देखा जाता था. बॉलीवुड में कपूर खानदान ने कई एक्टर दिये हैं. कपूर खानदान के रणबीर कपूर आते ही Box Office पर छा गए थे. लेकिन एक समय था जब इसी खानदान के एक एक्टर को करियर बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

हम बात कर रहे हैं 60 के दशक के हैडंसम हंक स्टार शम्मी कपूर की. शम्मी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में हैंडसम एक्टर थे जिन्हें देख फैन्स पागल हो जाते थे. लेकिन शुरुआती दिनों में उनकी एक दो नहीं बल्कि 25 लगातार फ्लॉप फिल्में आई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत से खुद को आखिरकार सुपरस्टार बनाया.

यह भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor को ED ने क्यों भेजा समन, लगा है करोड़ों रुपये कैश लेने का आरोप

Box Office पर 25 फ्लॉप के बाद किया था कैमबैक

60 के दशक में शम्मी कपूर की डांस और लुक्स को सभी मुरीद थे. उनकी एक्टिंग भी काफी हट के थी. बताया जाता है कि, शम्मी कपूर पहले एक्टर नहीं बल्कि एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई. उनके पिता पृथ्वीराज कपूर का काफी नाम था और उनका खुद का थिएटर था. यहीं से शम्मी कपूर ने काम करना शुरू किया था. वहीं, शुरुआती दिनों में उन्होंने लगातार 25 फ्लॉप फिल्में दी थी.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol की फिल्म पर पैसा लगाने को नहीं था कोई तैयार, खुद किया प्रोड्यूस पीटे करोड़ों और जीते 8 अवार्ड

कई फ्लॉप फिल्मों के बाद साल 1957 में उनकी फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ आई और फिल्म सुपरिहट साबित हुई. इस फिल्म ने शम्मी कपूर को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद साल 1957 से लेकर 1971 तक एक्टर ने बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दीं. इनमें ‘दिल देके देखो’, ‘जंगली’, ‘उजाला’, ‘चाइना गेट’, ‘जानवर’, ‘कश्मीर की कली’ जैसी कई ऐसी फिल्में थे जिनमें उनके किरदार अमर हो गए थे.