हिंदी फिल्मों के हर दौर में कॉमेडी फिल्मों (Box Office) को लेकर लोगों में गजब उत्साह देखने को मिलता रहा है. समय समय पर एक से एक बड़े कलाकार से लेकर कॉमडियंस ने लोगों को गुदगुदाने का काम किया है. कुछ का प्रदर्शन तो इतना शानदार रहा है कि आज भी उनका नाम भर ले लो, चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाती है. आपको बता दें कि आज से 40 साल पहले एक कॉमेडी फिल्म आई थी, जिसका बजट तो बहुत ही कम था, लेकिन उस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन (Box Office) किया था. हम बात कर रहे हैं कुंदन शाह की फिल्म (Box Office Comedy Films) जाने भी दो यारो की. इस फिल्म को जिसने भी देखा हंस हंस कर लोट पोट हो गया था. ‘जाने भी दो यारो’ उस जमाने में बनी एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सनी देओल की Gadar से आमिर की फिल्म हुई थी क्लैश, फिर भी करोड़ो पीट कर बनी Blockbuster

आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट बहुत ही कम था. इस फिल्म को बनाने के लिए नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने पैसे दिए थे. उस वक्त फिल्म (Box Office Comedy Films) के निर्माण मेंम मात्र 6 लाख 84 हजार रुपये का खर्च आया था. आपको जानकर ये हैरान होगी कि फिल्म की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा फीस नसीरुद्दीन शाह जी ने ली थी, जो कि 15 हजार रुपये मिली थी. बाकी सभी स्टार्स को 3-3 हजार रुपये दिए गए थे. भ्रष्टाचार और लाल फीताशाही पर व्यंग्य कसती इस फिल्म को थिएटर डायरेक्टर रंजीत कपूर और सतीश कौशिक ने मिलकर लिखा था.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली है धमाकेदार बायोपिक मूवी, किरदार ऐसे की करोड़ों कमाएगी फिल्म

सरकारी संस्था का लगा था पैसा

जाने भी यारो फिल्म (Box Office) ने उस समय शानदार प्रदर्शन किया था और बहुत सारे लोगों ने तो इस फिल्म को एक से अधिक बार देखा था. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, सतीश शाह, ओम पुरी, सतीश कौशिक और पंकज कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने किरदार निभाए थे. हालांकि, उस वक्त इनमें बहुत सारे एक्टर्स स्ट्रगल कर रहे थे और अपना नाम बनाने के प्रयास में लगे हुए थे. इस फिल्म से जुड़ी एक जो सबसे खास बात है कि इस फिल्म को बनाने में एक सरकारी संस्था ने पैसे लगाए थे, जबकि ये फिल्म सरकारी भ्रष्टाचार पर हल्की-फुल्की कॉमेडी से बड़ी चोट करती है. हालांकि, इस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन कर के अपना लोहा मनवाया था.