Box Office Collection: द केरल स्टोरी स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है. देश भर में इसके विरोध और बैन के बीच ये लगातार आगे बढ़ रहा है. वहीं, दे केरल स्टोरी का Box Office Collection अब 200 करोड़ से बेहद करीब आ गई है. इसके साथ ही द केरल स्टोरी ने अब पोन्नियिन सेल्वन 2 को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इन सब के बीच द केरल स्टोरी का कलेक्शन 15वें दिन घटा है. द केरल स्टोरी का कलेक्शन 15वें दिन अब तक सबसे कम कलेक्शन किया है.

द केरल स्टोरी के सामने वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़े बॉलीवुड फिल्म की चुनौती नहीं है. लेकिन साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्म और हॉलीवुड की फिल्म Fast X का असर द केरल स्टोरी के कलेक्शन पर दिख रही है. 19 मई को रिलीज हुई साउथ की फिल्म Pichaikkaran की कमाई करीब 2 करोड़ है. वहीं एक और साउथ फिल्म Bichagadu की ओपनिंग करीब 4 करोड़ के साथ हुई है.

इसके अलावा मलयालम फिल्म 2018 जिसे रियल केरल स्टोरी कहा जाता है उसकी कमाई में 15 दिनों में किसी तरह का असर नहीं पड़ा है. फिल्म 2018 ने 15वें दिन भी 3 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म Fast X ने पहले दिन 13 करोड़ के बाद दूसरे दिन 11 करोड़ के करीब कमाई की है. यानी इन सब फिल्मों की चुनौती द केरल स्टोरी के सामने है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर साल 2023 में मई तक केवल 5 फिल्मों ने की है 150 करोड़ की कमाई, देखें लिस्ट

The Kerala Story Box Office Collection

द केरल स्टोरी की कमाई 15 दिनों में 177.72 करोड़ पहुंच गई है. यानी अब द केरल स्टोरी 200 करोड़ से काफी नजदीक पहुंच गई है. आपको बता दें, द केरल स्टोरी ने 15वें दिन 6 करोड़ की कमाी की है. जो अब तक की सबसे कम कमाई है. इसकी पहले दिन कमाई सबसे कम 8 करोड़ का था. जबकि रोजाना का कलेक्शन 10 करोड़ से अधिक और वीकेंड पर करीब 20 करोड़ से अधिक था. द केरल स्टोरी ने पहले हफ्ते में 81 करोड़ से ज्यादा की कामई की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 90 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अब इस हफ्ते फिल्म सही चली तो 200 करोड़ पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर द केरल स्टोरी के बाद धमाल के अब तैयार हो रही ‘Kerala Crime Files’

द केरल स्टोरी ने पोन्नियिन सेल्वन 2 की कमाई को पीछे छोड़ दिया है जो 21 दिन में करीब 175. 42 करोड़ है. वहीं, 22 वें दिन पोन्नियिन सेल्वन 70 से 75 लाख की कमाई करेगी. जिससे इसकी कमाई 176 करोड़ के पार जाएगी.