Box Office: बॉक्स ऑफिस पर मई महीने में किसी बड़े स्टार की फिल्म नहीं आई. लेकिन मई 2023 में एक दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड और साउथ की फिल्में रिलीज हुई. इस महीने बड़े स्टार अपनी फिल्मों को रिलीज करने से परहेज किया. क्योंकि, एक ओर द केरल स्टोरी ने Box Office पर तूफान मचाया था. वहीं, IPL 2023 मई में अंतिम दौर में था ऐसे में फिल्मों को नुकसान होना निश्चित था. इस वजह से मई महीने में रिलीज हुई ज्यादातर फिल्मों को निराशा हाथ लगी है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर आनेवाली है सत्यप्रेम की कथा, Kiara Advani की फीस से ज्यादा कार्तिक आर्यन के एक गाने पर बहा करोड़ों रुपया

बॉक्स ऑफिस पर हालांकि, दो फिल्मों का जादू चला. जिसमें एक बॉलीवुड की फिल्म है और दूसरी साउथ की फिल्म. बॉलीवुड की द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और अब ये 250 करोड़ के करीब है. वहीं, साउथ फिल्म 2018 जो मलयालम भाषा में रिलीज की गई. इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की है. छोटी बजट की फिल्म अब 100 करोड़ के करीब है. रिपोर्ट के मुताबिक, द केरल स्टोरी 30 करोड़ और 2018 करीब 20 करोड़ में बनी है.

वहीं, बॉक्स ऑफिस पर मई महीने में बड़ी संख्या में फिल्में डिजास्टर साबित हुई है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो फिल्में शामिल है. उनकी दो फिल्में इस महीने रिलीज हुई और दोनों ही फेल हो गई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर करोड़ों कमाने वाली Pathaan और द केरला स्टोरी के रेटिंग कम, 2023 के टॉप IMDb रेटिंग में कौन आगे

Box Office पर मई में डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट

FilmBudgetCollectionVerdict
Ramabanam20 करोड़6.79 करोड़Disaster
Afwaah15 करोड़0.30 करोड़Disaster
Chatrapathi20 करोड़2.53 करोड़Disaster
Custody20 करोड़10 करोड़Flop
IB 7125 करोड़19.13* करोड़Flop
Jogira Sara Ra Ra10 करोड़1.50* करोड़Disaster
Aazam6 करोड़0.90* करोड़Disaster

आपको बता दें, ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ली गई है. ये आंकड़े घट या बढ़ सकते हैं.