Box Office: शाहरुख खान की पठान (Pathaan) और अदा शर्मा की द केरल स्टोरी (The Kerala Story) साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. दोनों फिल्मों ने Box Office पर रिकॉर्ड कमाई की है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का पूरा प्यार मिला और लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में टिकी रही. वहीं, ये फिल्में अन्य फिल्मों के लिए भी बड़ी चुनौती बनी. लेकिन खूब सारी कमाई करने वाली ये दोनों फिल्में IMDb रेटिंग में पीछे रही. चलिए आपको बताते हैं साल 2023 में IMDb रेटिंग में कौन आगे निकला.

Box Office पर आई इन 5 फिल्मों की रेटिंग रही सबसे आगे

IB 71- विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 बॉक्स ऑफिस पर 12 मई को रिलीज हुई. हालांकि, इस फिल्म की कमाई ज्यादा नहीं रही इस फिल्म ने 19 दिनों में अब तक करीब 19 करोड़ की कमाई कर सकी है. लेकिन साल 2023 में अब तक IB 71 की IMDb रेटिंग सबसे ज्यादा 9 है.

यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर उतरने से पहले ही विजय की फिल्म LEO ने कमा लिये 246 करोड़, निकाल लिया फिल्म का बजट

Ponniyin Selvan 2- विक्रम और ऐश्वर्या की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. हालांकि, 200 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई. इस फिल्म ने करीब 180 करोड़ की कमाई की है. लेकिन इस फिल्म को दूसरी सबसे बड़ी IMDb रेटिंग 8.1 मिली.

सिर्फ एक बंदा काफी है- मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ OTT पर रिलीज की गई. ये फिल्म 23 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को OTT पर काफी प्यार मिला. इसकी IMDb रेटिंग भी 8.1 रही जो की Pathaan और The Kerala Story से ज्यादा है.

Bheed- राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ दमदार कहानी के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई था. लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला. फिल्म ने केवल 2.6 करोड़ की कमाई कर सकी. लेकिन इसकी IMDb रेटिंग 7.7 रही.

यह भी पढ़ेंः 1000 करोड़ कलेक्शन करनेवाली 4 भारतीय फिल्म, सबसे कम बजट वाली मूवी ने तो कमाया 2000 करोड़

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- बॉक्स ऑफिस पर 17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थी. इस फिल्म की क्रिटिक्स और रानी के किरदार को खूब सराहा गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार नहीं मिला. फिल्म ने करीब 13 करोड़ की कमाई की. लेकिन IMDb रेटिंग इस फिल्म का 7.7 था.

आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Pathaan की IMDb रेटिंग 5.9 था. जबकि The Kerala Story की IMDb रेटिंग 7.5 रहा. ये दोनों फिल्म रेटिंग में टॉप 5 फिल्मों में जगह नहीं बना सकी.