Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में मई महीने में रिलीज हुई है. इस महीने में 5 मई और 12 मई को फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई है. इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में शामिल हैं. कुछ बड़ी बजट की फिल्में है तो कुछ छोटी बजट की फिल्में हैं. ऐसे में 8 फिल्में जिसकी बॉक्स ऑफिस पर खूब चर्चा हो रही है. ये चर्चा फिल्मों के Box Office Collection को लेकर है. जिसमें कुछ फिल्मों की कमाई टॉप पर है तो कुछ फिल्में औसतन कमाई कर रही है. वहीं, कुछ फिल्में डिजास्टर साबित हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्म देनेवाले Superstar की लिस्ट, टॉप पर दो एक्शन हीरो

Box Office Collection में टॉप पर कौन

वैसे तो सभी को पता हैं मई में रिलीज होनेवाली फिल्में The Kerala Story की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस फिल्म ने 12 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. The Kerala Story का Box Office Collection 150 करोड़ के पार पहुंच गया है. यानी ये फिल्म अभी टॉप पर है. वहीं, इसके अब जल्द ही 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, इसके बाद कमाई के मामले में मलयालम फिल्म है जिसका नाम है 2018 है. इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर सभी को चौंका दिया है. महज 15 करोड़ की बजट की फिल्म की कमाई करीब 50 करोड़ है.

इसके अलावा अन्य फिल्मों की कमाई औसत है. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी है जिनकी कमाई डिजास्टर साबित हुई है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अफवाह, साईं श्रीनिवास की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म छत्रपति शामिल हैं. छत्रपति हाल ही में 12 मई को रिलीज हुई है लेकिन इसकी कमाई का बुरा हाल है.

यह भी पढ़ेंः Bollywood Box Office पर साउथ के 6 सुपरस्टार करेंगे डेब्यू, एक हो चुके हैं फ्लॉप

FilmBudgetCollection
The Kerala Story40 करोड़157 करोड़*
201815 करोड़46.55 करोड़*
Afwaaf15 करोड़3.5 करोड़
Ramabanam40 करोड़8.5 करोड़
Jodi10 करोड़7.88 करोड़*
Chatrapathi50 करोड़2.18 करोड़*
Custody30 करोड़8.33 करोड़*
IB 7150 करोड़9.53 करोड़*

ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है. इसमें बजट और कलेक्शन में बढ़ोतरी या कमी हो सकती है.