Kajol and Rani Mukherjee Relation: 90 के दशक में दो ऐसी एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया था जो एक ही घर से आती हैं. रानी मुखर्जी और काजोल जिनका करियर सफल रहा. रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway 17 मार्च को रिलीज हो चुकी है. एक दिन पहले फिल्म का प्रीमियर रखा गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज आए. उनमें से एक रानी मुखर्जी की को-एक्ट्रेस और फैमिली मेंबर काजोल भी आईं. काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी देवगन है. काजोल और रानी मुखर्जी सही बहने हैं या नहीं इसका जवाब चलिए आपको देते हैं.

यह भी पढ़ें: Zwigato के प्रीमियर पर कपिल शर्मा की वाइफ ने लूटी लाइमलाइट, देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें

काजोल और रानी मुखर्जी का रिश्ता क्या है? (Kajol and Rani Mukherjee Relation)

रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी और काजोल के पिता सोमू मुखर्जी कजिन ब्रदर थे. उस हिसाब से रानी और काजोल कजिन सिस्टर्स हैं. अयान मुखर्जी भी उनके कजिन ब्रदर हैं. काजोल और तनिषा मुखर्जी की मां एक्ट्रेस तनुजा हैं और इनके पिता सोमू मुखर्जी फेमस फिल्म प्रोड्यूसर थे. रानी मुखर्जी और काजोल अक्सर दुर्गा पूजा में साथ नजर आती हैं. दोनों जब भी मिलती हैं तो बहुत मस्ती करती हैं और काजोल का स्वभाव तो बिल्कुल वही है जैसी वो फिल्मों में होती हैं. काजोल ने एक्टर अजय देवगन के साथ शादी की और रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की जो यश राज फिल्म्स के मालिक हैं.

काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्में (Kajol and Rani Mukherjee Movies)

साल 1992 में काजोल ने फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जबकि रानी मुखर्जी ने साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था. काजोल और रानी मुखर्जी ने साल 1998 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में साथ काम किया था. फिल्म में रानी ने टीना और काजोल ने अंजली का किरदार निभाया था और उनका ये किरदार काफी पॉपुलर हुआ. इसके अलावा उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म कभी कुछ कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham) में भी साथ काम किया. इन फिल्मों में दोनों का अपना अपना अहम किरदार था. इसके अलावा उन्होंने ओम शांति ओम, कल हो ना हो , रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में कैमियो किया है.

यह भी पढ़ें: Bollywood में सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी गायब हो गए ये एक्टर और एक्ट्रेस