Bigg Boss OTT 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव ने इतिहास रच दिया है. एल्विश यादव ने ऐसे कारनामा कर दिखाया है. जो आज तक बिग बॉस में कभी नहीं हुआ था. दरअसल, एल्विश बिग बॉस शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे. इसके साथ ही वह विजेता (Bigg Boss OTT 2 Winner) बनकर रिकॉर्ड तोड़ दिया. बिग बॉस में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विजेता बना है. वहीं, बिहार की बेटी मनीषा रानी ने भी कमाल कर दिया है. पहली बार बिहार से कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस में टॉप 3 में शामिल हुआ है.

आपको बता दें, एल्विश यादव का नाम पहले से ही सामने आ रहा था. क्योंकि, एल्विश यादव की आर्मी ने उन्हें जिताने के लिए जबरदस्त कैंपेन कर रहा था. जिसका फायदा एल्विश यादव को मिली. अब एल्विश यादव की आर्मी जश्न मना रही है. सोशल मीडिया पर एल्विश की जीत पर सेलिब्रेशन चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः रजनीकांत की Jailer और सनी देओल की Gadar 2 में है कांटे की टक्कर, जानें कौन है आगे

Bigg Boss OTT 2 Winner एल्विश ने सिस्टम हिला डाला

एल्विश यादव वाइल्ट कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में आए और सारा सिस्टम हिला दिया. एल्विश यादव की फैन्स ने सारी हदें पार कर दी. जिससे एल्विश यादव विनर बने. एल्विश यादव को अभिषेक मल्हान से टक्कर मिल रही थी. पहले सभी को लगा था कि अभिषेक मल्हान विनर होंगे. लेकिन सारी चीजें आखिर में पलट गई. क्योंकि वोटिंग लाइन 15 मिनट के लिए खोलीं गई थी. फैन्स को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने का मौका मिला.

बिग बॉस ओटीटी विनट को क्या मिला

एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी विनट के रूप में 25 लाख रुपये मिले. इसके साथ ही उन्हें चमचमाती ट्रॉफी भी मिली.

मनीषा टॉप 3 में रहीं

मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बनने का सपना टूट गया. लेकिन मनीषा ट्रॉफी की रेस में रही ये बड़ी बात है. बिहार की बेटी मनीषा कई सारे कंटेस्टेट को पीछे छोड़ तीसरा स्थान पाने में सफल रहीं. डॉक्टर और ज्योतिष बेबिका धुर्वे टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं.