Hyundai Grand i10 Nios Price in India: बिग बॉस 16 के विनर MC Stan को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 31 लाख 80 हजार रुपये की प्राइज मनी मिली. इसके साथ ही स्टैन को ब्रांड न्यू Hyundai Grand i10 Nios कार भी मिली. इस कार के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हैं क्योंकि शो के दौरान इस कार के फीचर्स के बारे में बताया गया था और अब जबकि ये कार बिग बॉस 16 के विनर को मिली तो लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं. अगर आपको भी जानना है कि Hyundai Grand i10 Nios Price in India क्या है तो चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 20: दुनियाभर में ‘पठान’ ने 20वें दिन कितनी कमाई की? यहां जानें

हुंडई ग्रैंड i10 निओस की कीमत क्या है? (Hyundai Grand i10 Nios Price in India)

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. 2023 ग्रैंड आई10 निओस चार वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा में लॉन्च किया गया है. मैग्ना और स्पोर्ट्स वेरिएंट में CNG किट का विकल्प भी दिया गया है. हुंडई ने इसमें 6 मोनोटोन पोलर व्हाइट, टाइटेन ग्रे, टायफुन ग्रे, टायफुन सिल्वर, दो ड्युल-टोन ब्लैक, मरून रैड टीन ब्लू और स्पार्क ग्रीन दिए गए हैं. भारत में 2023 ग्रैंड निओस की कीमत 5.69 लाख से शुरू होकर 8.47 लाख तक की बताई जा रही है.

हुंडई ग्रैंड i10 निओस के फीचर्स क्या हैं? (Hyundai Grand i10 Nios Features)

ग्रैंड आई10 निओस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी है. इसके इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन भी है. सीएनजी मोड पर ये कार 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. ये कार ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी टाइप-सी चार्जरस, ब्लू फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ खरीदी जा सकती है.

Hyundai Grand i10 Nios Price in India
हुंडई ग्रैंड आई10 की कीमत और फीचर्स. (फोटो साभार: Twitter@HyundaiIndia)

वहीं 8 इंच की टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटनच इंजन स्टार्ट स्टॉप जैसे हाईटैक फीचर्स भी हैं. अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं. कुल मिलाकर Hyundai Grand i10 Nios आपके बजट में बेहतरीन कार हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के विजेता एमसी स्टैन को प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे से कितने ज्यादा वोट्स मिले? जानें