Bigg Boss 16 House Located: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो Bigg Boss खूब सुर्खियां बटोरता है. बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को अभी तक का सबसे कामयाब सीजन माना जा रहा है. बिग बॉस देखकर अक्सर लोगों के मन में आता है कि काश वहां एक बार जाने का मौका मिल जाए. बिग बॉस का घर (Bigg Boss House) काफी आलीशान बनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कहां पर सेटअप किया जाता है? चलिए आपको इस घर (Bigg Boss House Unknown Facts in Hindi) के बारे में कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 विनर को कितने रुपये मिलेंगे? जानें यहां

बिग बॉस का घर कहां बना है? (Bigg Boss 16 House Located)

बिग बॉस के मालिक एंडेमोल (Endemol Shine Group) को बताया गया है. एंडमोल एक डच आधारित मीडिया कंपनी है जो मल्टीप्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट कंटेंट को बनाने का काम करती है. एंडमोल का पहला शो नीदरलैंड में आयोजित बिग ब्रदर था जिसके प्रेरित होकर हिंदी भाषाओं के लिए बिग बॉस बनाया गया.

एंडमोल के अलावा इस शो को वायकॉम 18 और डिज्नी स्टार ने प्रोड्यूस किया है. साथ ही कलर्स पर इसे प्रसारित किया जाता है और सलमान खान इसे होस्ट करते हैं. अब चलिए आपको बिग बॉस के घर से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स.

1. साल 2006 में जब बिग बॉस शुरू हुआ तब इसके घर का सेटअप लोनावला में किया था. कई सीजन वहीं शूट किए गए लेकिन हर बार घर का लुक बदला गया. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बिग बॉस का घर मुंबई के फिल्म सिटी के एकांत जगह पर सेट किया गया है. इसके पीछे की वजह ये है कि लोनावला जाने में सेलेब्स का समय बहुत लगता था और मेकर्स का पैसा बहुत खर्च होता था.

2. बिग बॉस का पहला सीजन अरसद वारसी ने होस्ट किया, दूसरा शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया, तीसरा अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया, चौथा फराह खान ने होस्ट किया और पांचवा संजय दत्त के साथ सलमान खान ने होस्ट किया. साल 2010 के बाद से सलमान खान ने इसे इंडिव्यूजली होस्ट करना शुरू किया और आज भी वो ही करते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Host Salary: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फीस क्या है?

3. बिग बॉस के घर में आने वाले सेलेब्स से मेकर्स की टीम पहले उन सेलेब्स की लिस्ट बनाती है जो कभी ना कभी किसी ना किसी विवाद में खूब सुर्खियां बटोर चुका हो. उसके बाद टीम उनसे परमिशन लेती है और जो इच्छुक होता है उनके साथ लगभग 4 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जाता है. कॉन्ट्रैक्ट में उनकी पर वीक की फीस का ब्यौरा होता है और वे इसमें तब तक बने रहेंगे जब तक एलिमिनेट नहीं हो जाते.

  बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स.

4. बिग बॉस के घर के आस-पास काफी सिक्योरिटी होती है और वहां किसी को भी जाने नहीं दिया जाता. बिग बॉस के घर में रहने वाले सेलेब्स को बाहरी दुनिया से कटना होता है. घर में ना कैलेंडर होता है, ना कहीं से कोई खबर आने का जरिया होता है, ना घड़ी होती है और ना ही मनोरंजन करने के लिए कोई गैजेट होता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर, यहां जानें सटीक भविष्यवाणी

5. बिग बॉस के घर में जो राशन आता है उसमें सिर्फ उन चीजों को शामिल किया जाता है जिसे खाकर सेलेब्स पेट भर सकें. ऐसा कोई सामान नहीं आता जो स्वाद में बेमिसाल हो, उन चीजों में कोलड्रिंक्स, मसाले वाले चिप्स, फास्ट फूड और भी बहुत कुछ. राशन भी जरूरत भर का रहता है जिसमें घरवालों को गुजारा करना होता है.

6. वीकेंड का वार में घरवाले जो ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं उनके ब्रांड का लोगो पहनना मना होता है. वो कपड़े घरवाले खुद लेकर आते हैं और बाकी दिनों में घरवालों को वैसे ही कपड़े पहनने होते हैं जो वो अपने घर में पहनते हैं और ये सारा सामान कंटेस्टेंट्स अपने साथ ही लेकर आ सकते हैं.

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner के लिए सलमान खान ने दिया है कंटेस्टेंट्स को जीत का मंत्र

7. बिग बॉस के घर में गाली देना, शराब पीना, सिगरेट पीना और इंटिमेट होना सख्त तौर पर मना है. अगर कोई ऐसा करता है तो उन्हें दंड दिया जाता है जैसा कि आपने अक्सर बिग बॉस के सीजन में देखा होगा. फिर भी कुछ सेलेब्स होते हैं जिन्हें सिगरेट पीना होता है तो उनके लिए सिरगेट रूम बनाया गया जहां वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन कैमरे के सामने ये सब करना मना होता है. क्योंकि बिग बॉस के घर में लगभग 150 कैमरे लगे होते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Winner बनने के लिए कंटेस्टेंट्स में होनी चाहिए ये 5 खासियत, आप कर सकते हैं पता

8. बिग बॉस के घर में हर समय माइक पहनना होता है और इसे हटाना सख्त मना है. घर में हिंदी में बात करने का नियम है. अगर किसी काम से बाहर से लोगों को आना होता है तो उन्हें भी माइक पहनना होता है. बिग बॉस के घर में राशन या कोई भी सामान आता है तो जो सामान लाते हैं उस जगह को मैगनेटिक दरवाजे बंद किया जाता है जिससे घरवाले उन्हें ना देख पाएं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Latest Promo: क्या टिकट टू फिनाले वीक में टूट जाएगी शिव ठाकरे और निमरित की दोस्ती?