Akanksha Dubey Family: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के निधन की खबर 26 मार्च दिन रविवार को आई. आकांक्षा भोजपुरी सिनेमा की उभरती सितारा थीं जो वाराणसी में अपने अगले प्रोजक्ट की शूटिंग करने गई थीं. वाराणसी के एक होटल रूम में आकांक्षा का शव मिला. वाराणसी पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस का शव उसी कमरे से बरामद किया है. अकांक्षा दुबे के निधन की खबर आने के करीब 20 घंटे पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. अब लोग आकांक्षा दुबे के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको उनकी फैमिली, फिल्में और भी कई जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे?

आकांक्षा दुबे के परिवार में कौन-कौन है? (Akanksha Dubey Family)

25 वर्षीय एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का बर्थडे 21 अक्टूबर को होता है. अकांक्षा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और उनके इंस्टाग्रााम पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स भी थे. निधन की खबर आने के करीब 20 घंटे पहले का उनका एक वीडियो पड़ा है जिसमें वो बिल्कुल भी परेशान नहीं लग रही हैं. आकांक्षा ने भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा के माता पिता उन्हें IAS बनाना चाहते थे लेकिन आकांक्षा ने एक्टिंग की राह चुनी. आकांक्षा टिक-टॉक वीडियो से चर्चा में आई थीं और बाद में उन्हें भोजपुरी फिल्में मिलने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के घर के में माता-पिता के अलावा एक भाई भी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐀𝐤𝐚𝐧𝐤𝐬𝐡𝐚 𝐃𝐮𝐛𝐞𝐲 (@akankshadubey_official)

आकांक्षा दुबे की फिल्में (Akanksha Dubey Movies)

आकांक्षा दुबे ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्में की हैं. उनकी हिट फिल्मों में ‘वीरों के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी किया जिसका नाम ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ है. इसके बारे में एक दिन पहले एक्ट्रेस पोस्टर के जरिए इंस्टाग्राम पर बताया. इसके अलावा उनके पास कई ऐसे प्रोजेक्ट्स थे जिनके ऊपर वो काम कर रही थीं.

एक्ट्रेस की उम्र 25 साल बताई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा दुबे वाराणसी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं. उनकी टीम वाराणसी के सारनाथ होटल में रुकी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं.

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja Geet: दिल को लुभाने वाले हैं ये 5 सुपरहिट छठ गीत, मन हो जाएगा भक्तिमय