स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में एक विशेष NDPS कोर्ट से कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की एक ड्रग मामले में जमानत को रद्द करने का अनुरोध किया.

दंपती के घर से 86.5 ग्राम गांजा मिलने के बाद 21 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने जमानत दे दी थी.

NCB ने विशेष एनडीपीसी अदालत से जमानत रद्द करने का अनुरोध किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के एक निचली अदालत के आदेश को रद्द कर एजेंसी को हिरासत में उनसे पूछताछ की अनुमति देने का भी अनुरोध किया.

कोर्ट ने मंगलवार को दंपती को नोटिस जारी किया और अगले सप्ताह मामले में सुनवाई हो सकती है.

बता दें, हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और हर्ष के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था. जिसके बाद एनसीबी को भारती के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. दोनों को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया गया तो दोनों ने ही गांजा का सेवन करने की बात स्वीकार कर ली थी. जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें गांजा का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर उन्हें 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन भारती सिंह और हर्ष ने पहले ही कोर्ट में जमानत की अर्जी दे दी थी और उन्हें 23 नवंबर को बेल मिल गया.