बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बुरे दिनों के कुछ बादल छटे हैं. आर्यन खान ने कभी नहीं सोचा होगा उनके जीवन में ऐसा भी कुछ होगा की उन्हें जेल में समय बीताना होगा. लेकिन 2 अक्टूबर 2021 का दिन उनकी जिंदगी में सबसे बुरे दिनों में से एक होंगे. क्योंकि इसी दिन आर्यन खान को NCB ने ड्रग्स केस में हिरासत में लिया था. इसके बाद वह करीब 25 दिनों से हवालात में समय बीताएं हैं. हालांकि, अब उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. तो ऐसे में हम कह सकते हैं तत्काल आर्यन के लिए बुरे दिन के बादल छट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः मुंबई पुलिस ने बॉम्बे HC से कहा- समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी से पहले 3 दिन का नोटिस देंगे

आर्यन खान के जेल से जमानतक तक का समय

2 अक्टूबर- NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रुज पर छापेमारी की. इस क्रुज में पार्टी हो रही थी जिसमें ड्रग्स की बात साने आई. इसी पार्टी से एनसीबी ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था.

3 अक्टूबर- एनसीबी ने आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के खिलाफ केस दर्ज किया. एनसीबी ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दी.

4 अक्टूबर- आर्यन खान को कोर्ट में फिर पेश किया गया और सबूतों के आधार पर 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेजा गया.

7 अक्टूबर- कोर्ट ने एनसीबी को कस्टडी देने से इनकार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आर्यन को आर्थर रोड जेल भेजा गआ.

8 अक्टूबर- मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी को खारिज किया. उनके वकीलों ने सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी दी.

यह भी पढ़ेंः आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी पुलिस की गिरफ्त में, फ्रॉड के मामले में फरार था

11 अक्टूबर- आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. कोर्ट ने एनसीबी को 13 अक्टूबर को अपना जवाब दाखिल करने को कहा.

13 अक्टूबर- मुंबई सेशंस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 14 अक्टूबर तक फैसला स्थगित रखा गया.

20 अक्टूबर- मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी खारिज की. तीनों आरोपियों के वकीलों ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की.

26-28 अक्टूबर- बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत पर लगातार तीन दिन सुनवाई हुई.

28 अक्टूबर- आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत दी. लेकिन कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है, इसलिए जेल से बाहर आने में एक से दो दिन का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः अब NCB के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े से हो रही पूछताछ, मामले में डिप्टी डीजी ने दिया ये बयान