बॉलीवुड के बेहद हंसमुख एक्टर अरसद वारसी (Arsad Warsi) अपनी फिल्मों में भी लोगों को हंसाते हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत तो लीड एक्टर के तौर पर की थी लेकिन बाद में उनका किरदार कॉमिक हो गया और हमेशा सेकेंड लीड एक्टर बनकर आते हैं. अरसद वारसी आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनके संघर्ष के दिनों से लेकर कमायाबी तक के बारे में बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Thor- Love and Thunder Teaser: डबल धमाके के साथ रिलीज हुआ थॉर का टीजर

अरसद वारसी से जुड़ी खास बातें

19 अप्रैल, 1968 को मुंबई में अरसद वारसी का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल से हुई लेकिन 10वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने आगे पढ़ाई नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 साल की उम्र के बाद से उनका संघर्ष शुरू हुआ और उन्होंने आर्थिक रूप से बहुत परेशानी झेली है.

अरसद वारसी ने 17 साल की उम्र में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक के सामान बेचते थे. बाद में उन्होंने फोटो लैब में नौकरी की और वहीं से उनका डांस में इंट्रेस्ट हुआ और एक डांस ग्रुप को ज्वाइन कर लिए. इसके बाद उन्हें कोरियोग्राफर के तौर पर पहली फिल्म ठिकाना (1987) मिली और उन्होंने उसी साल आई फिल्म काश को भी कोरियोग्राफ किया.

साल 1991 में उन्होंने डांस कॉम्पटीशन जीता और उन्हें कई अवॉर्ड्स उस दौरान मिले. उन्होंने अपना डांस स्टूडियो खोला जिसका नाम Awesome था और यहां हर तरह के डांस सिखाए जाते थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा (1993) को भी कोरियोग्राफ किया.

View this post on Instagram

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

साल 1996 में उन्होंने फिल्म तेरे मेरे सपने से एक्टिंग करियर की शुरुआत की हालांकि उसमें वे चल नहीं पाए. 90 के दशक में अरसद वारसी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. साल 2003 में फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में सर्किट का रोल किया जिसे खूब पसंद किया गया और उन्हें अवॉर्ड भी मिला.

View this post on Instagram

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

अरसद वारसी को कई कॉमेडी फिल्में ऑफर हुईं और सभी हिट रहीं. उनकी कॉमेडी फिल्मों में गोलमाल फन अनलिमिटेड, धमाल, गोलमाल अगेन, लगे रहो मुन्नाभाई, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल-3, जॉली एलएलबी, डबल धमाल, इश्किया, टोटल धमाल, फ्रॉड सइंया, संडे जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.

अरसद वारसी की हाल ही में फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई. अरसद कई वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्म गोलमाल-5 और मुन्नाभाई 3 है. अरसद वारसी ने कई डांस रिएलिटी शोज भी जज किए हैं और आज उनका करियर काफी अच्छा चल रहा है.

अरसद वारसी के संघर्ष के दिनों में एक लड़की मिली जिनके साथ उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ. साल 1999 में उन्होंने Maria Goretti के साथ शादी की जो विदेशी मूल की हैं. अरसद के दो बच्चे Zeke Warsi और Zene Zoe Warsi हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड 90’s के हर फिल्म में हीरो के दोस्त बनने वाले दीपिक तिजोरी कहां हैं?