निर्देशक अनीस बजमी की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) 20 मई को रिलीज हुई है. सिनेमाघरों में ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है और कार्तिक आर्यन का काम लोगों को एक बार फिर पसंद आ रहा है. हालांकि फिल्म में कई दूसरे किरदार भी काबिल-ए-तारीफ काम किए हैं लेकिन कार्तिक के काम को फैंस एक बार फिर सलाम कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन की इससे पहले बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं, चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों का करणी सेना ने किया विरोध, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

कार्तिक आर्यन की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए कार्तिक आर्यन की 5 बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों के बारे में बताया है. पहले हफ्ते में कार्तिक आर्यन की फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया?

1. भूल भुलैया 2 (BhoolBhulaiyaa 2)

2 मई को रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया ने वीकेंड में 55.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य किरदार में नजर आए.

2. पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)

साल 2019 में आई फिल्म पति पत्नी और वो को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट की थी. इसमें भूमिका पेडनेकर, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में नजर आए. फिल्म के फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 35.94 करोड़ रुपये था.

3. लुका छिपी (Luka Chuppi)

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

साल 2019 में आई फिल्म लुका छिपी को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है. फिल्म के फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 32.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था.

4. लव आजकल (Love AajKal)

साल 2020 में आई फिल्म लव आज कल को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है.  फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 28.51 करोड़ रुपये है.

5. सोनू के टीटू की स्वीटी (SonuKe Titu Ki Sweety)

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

साल 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को लव रंजन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म के फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 26.5 करोड़ रुपये रहा.

 यह भी पढ़ें: क्या बबीता जी भी छोड़ रही हैं Taarak Mehta शो? यहां देखें पूरी जानकारी