बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं? हां अमिताभ बच्चन 2 अगस्त को भी अपना जन्मदिन मनाते हैं, इसके पीछे खास वजह है. आइए इस वजह को जानते हैं. 

अपने बॉलीवुड करियर में एक से एक फिल्में कर चुके अमिताभ बच्चन के लिए ‘कुली’ एक यादगार फिल्म रही. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से भी काफी प्रचलित हैं. ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हुए थे. 26 जुलाई 1982 में बैंगलोर में ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक फाइटिंग सीन में एक्टर पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर लग गया था और अमिताभ गिर गए थे. इस दौरान अमिताभ के पेट में मेज का कोना घुस गया था. गंभीर स्थिति में अमिताभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर हो जाने पर उनको देखने इंदिरा गांधी तक पहुंची थी. 

चोट लगने के दौरान अमिताभ के खून भी नहीं निकला था, ना ही वह उतनी तकलीफ में थे. लेकिन जांच के लिए उन्हें बैंगलोर के अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता का पता लगा और उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया.

अमिताभ की दो सर्जरी हुई थीं और बावजूद इसके उनके शरीर में कोई इम्प्रूवमेंट नहीं दिख रहा था. विदेश से आए डॉक्टर्स ने भी एक अगस्त को हाथ खड़े कर दिए थे. लेकिन दो अगस्त को अचानक अमिताभ बच्चन का अंगूठा हिलता है और वह होश में आ जाते हैं. उस समय उनके पास जया बच्चन थी और उन्होंने ही डॉक्टर्स की सूचित किया था. उस समय पूरे देश में किसी त्यौहार जैसा माहौल था. इस हादसे ने अमिताभ को दर्शकों के और करीब ला दिया. 

बता दें कि घटना के बाद लोग पुनीत इस्सर से गुस्सा थे, लेकिन अमिताभ ने उन्हें समझाया कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग पूरी हुई और उस सीन पर स्थाई रूप से लिख दिया गया था कि इसी सीन के दौरान अमिताभ के चोट लगी थी. अमिताभ बच्चन के 24 सिंतबर 1982 को अस्पताल से घर लौटने का सीन नीचे देख सकते हैं. 

इस घटना के बाद से पूरा बच्चन परिवार व अमिताभ बच्चन के फैंस 2 अगस्त को उनका दूसरा जन्मदिन मनाते हैं. और दिलचस्प बात ये है कि 2 अगस्त को ही अमिताभ को दूसरा जीवनदान भी मिला है. एक दो महीने पहले अमिताभ बच्चन कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और संयोग से वह दो अगस्त को ही स्वस्थ होकर घर लौटे.