भंसाली प्रोडक्शन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 अप्रैल को रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसे एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कभी नहीं किया. पर्दे पर उस कैरेक्टर को दिखाना जो आपकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग हो तो एक एक्टर के लिए ये बड़ा चैलेंज होता है. आलिया भट्ट ने ना सिर्फ ये चैलेंज स्वीकार किया बल्कि इस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए कई पुरानी फिल्में भी देखीं और इस एक्ट्रेस को फॉलो भी किया.

यह भी पढ़ें: गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए Alia Bhatt को मिली मोटी फीस, अजय देवगन और बाकी रहे पीछे

आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए की मेहनत

PTI को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने किरदार को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने इस किरदार में ढलने के लिए बहुत सारी क्लासिक फिल्में देखीं लेकिन खासतौर पर मीना कुमारी को उन्होंने सबसे ज्यादा फॉलो किया. आलिया ने इस बारे में कहा, ‘भंसाली जी चाहते थे कि मैं मीना कुमारी के काम को देखूं, उनके एक्सप्रेशन, गाना गाने का तरीका देखा. उनकी (मीना कुमारी) की आंखों में एक उदासी रहती थी लेकिन उनके चेहरे पर रौब रहता था. भंसाली जी कहते थे कि उनका चेहरा देखो, जो हर तरह से पूर्ण है.’

इसके अलावा आलिया भट्ट ने फिल्म मंडी (1983) देखी जिसमें शबाना आजमी और सोनी रजदान (आलिया की मां) ने काम किया था. फिल्म के डायरेक्टर ने आलिया को कई तरह की चीजें करने को कहा. इसपर आलिया कहती हैं, ‘मुझे सेट पर सबसे ज्यादा खाना दिया जाता था. गंगूबाई काठियावाड़ी के शूट के समय मैं घर का बना अपना फेवरेट खाना खाती थी. मुझे शूटिंग के दौरान काफी मजा आया.’ 

यह भी पढ़ें; कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी? बायोपिक में Alia Bhatt निभा रही हैं किरदार

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए आलिया बोलीं, ‘एक्टर बनना एक चीज और एक्ट्रेस बनना अलग चीज. मुझे ये फिल्में देखने की सलाह दी गई थी और मैंने वहीदा रहमान, शबाना आजमी, मधुबाला और मीना कुमारी को देखा जिन्हें मैं बस एडमायर करती थी.’

फिल्म के बारे में बताएं तो ये फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित फिल्म है. गंगूबाई एक गांव की सीधी-सादी लड़की होती हैं जिनके पति उन्हें 500 रुपये में एक कोठे पर बेच देते हैं लेकिन आगे की लड़ाई गंगूबाई की इतनी कठोर होती है कि वे मुंबई की माफिया क्वीन बन जाती है. 25 फरवरी को आप ये फिल्म अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: बुलंद आवाज और तीखे तेवर अंदाज में नजर आईं Alia Bhatt, देखें गंगूबाई काठियावाड़ी का धांसू Trailer