OMG 2 Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल की फिल्म गदर 2 धूम मचा रही है. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी चल रही है. इन फिल्मों के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की कमाई हो गई लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई में बढ़ोतरी हो रही है. फिल्म ओएमजी 2 ने 8 दिनों में 100 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है और अब इसका अगला टारगेट 150 करोड़ का है. अक्षय कुमार के काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी फिल्म ओएमजी ने अब तक कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 10: फिल्म ‘गदर 2’ हुई 400 करोड़ के करीब, नहीं रुक रही सनी देओल की दहाड़

फिल्म ओएमजी 2 ने अब तक कितने की कमाई की? (OMG 2 Box Office Collection Day 10)

फिल्म गदर 2 और फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुकी है लेकिन उसके बीच फिल्म ओएमजी 2 ने भी अपनी जगह बना ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ओएमजी 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 15.03 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.02 करोड़, छठवें दिन 7.02 करोड़, आठवें दिन 4.75 करोड़, 9वें दिन 10.50 करोड़ और 10वें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 10 दिनों में 114.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ओएमजी 2 अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और ये फिल्म के लिए अच्छी खबर है. अक्षय कुमार की कोई फिल्म काफी समय बाद इस आंकड़े को पार की है.

OMG 2 Box Office Collection Day 9
ओएमजी 2 रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभार: Twitter)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ के आस-पास है और फिल्म के हिट होने के लिए इसे 150 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करना होगा. फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य तौर पर नजर आए हैं. ये फिल्म धर्म के अंधविश्वास पर बनाई गई है. इससे पहले फिल्म ओएमजी 2012 में आई थी उसमें अक्षय कुमार ने श्रीकृष्ण का रोल निभाया था और परेश रावल भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर अच्छी कमाई की थी और अभी इसकी कमाई और अच्छी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान हैं 5000 करोड़ के मालिक, फिर भी उनके 4 बच्चों को नहीं मिलेगा उनका हक, जानें क्या है वजह