Akhil Mishra: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और कई टीवी शोज में काम कर चुके अखिल मिश्रा का निधन हो गया है. उन्होंने भारत की खोज जैसे दशकों पुराने टीवी शोज में काम किया था. लेकिन कुछ साल पहले आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स में दुबे नाम के लाइब्रेरियन नाम के किरदार में उनका रोल काफी चर्चा में था. मौजूदा समय में उन्हें थ्री इडियट्स में एक्टिंग से ही पहचाना जाता था. लेकिन Akhil Mishra दशकों से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. लेकिन 58 साल की उम्र में अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

बताया जाता है कि, अखिल मिश्रा की मौत एक छोटे से एक्सीडेंट से हुआ है. वह घर पर ही थे जहां उनका एक्सीडेंट हुआ. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि, जिस समय ये एक्सीडेंट हुआ उस वक्त उनकी पत्नी उनके पास नहीं थी. घटना की खबर सुनने के बाद वह घर लौंटी.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol के पास Gadar 2 की सफलता, फिर भी क्यों नहीं साइन कर रहे फिल्म

Akhil Mishra कौन थे

अखिल मिश्रा का जन्म 22 जुलाई 1965 में हुआ था. उन्होंने 1983 में मंजू मिश्रा से शादी की थी. लेकिन 1997 में मंजू अखिल को छोड़कर चली गई. वहीं, साल 2009 में अखिल मिश्रा ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की. अब अखिल मिश्रा अपनी पत्नी सुजैन बर्नर्ट को अकेला छोड़ चले गए हैं. बता दें, उनके बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Akhil Mishra (@the_akhil_mishra_)

अखिल ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी , गांधी, माई फादर जैसी फिल्मों और प्रधानमंत्री जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है.अखिल मिश्रा ने कई पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है। सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें उतरन ने दिलाई। इस डेली सोप में उन्होंने उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाया था. इसके अलावा अखिल मिश्रा, भंवर, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, भारत एक खोज और रजनी समेत कई टीवी शो का भी हिस्सा रहे हैं.

अखिल मिश्रा ने कई फिल्मों में काम किया है. इनमें डॉन, वेल डन अब्बा और हजारों ख्वाहिशे ऐसी समेत कई फिल्में शामिल है, लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स ने दिलाई.