बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के भाई व फिल्म डायरेक्टर अनिल देवगन (Anil Devgn) का निधन हो गया है. अजय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. वह 51 साल के थे. 

बॉलीवुड स्टार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि एक्शन फिल्म ‘राजू चाचा’ के लिए चर्चित निर्देशक अनिल देवगन की संक्षिप्त बीमारी के बाद मृत्यु हो गयी.

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पिछली रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके आसमिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. एडीएफएफ और मैं उनकी मौजूदगी को रोज मिस करूंगा. महामारी की वजह से, हम किसी पर्सनल प्रेयर मीट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.”

अनिल देवगन ने अपने करियर की शुरुआत अजय देवगन अभिनीत ‘प्यार तो होना ही था’ (1998) और ‘हिंदुस्तान की कसम’ (1999) जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में की. 

उन्होंने 2000 में ‘राजू चाचा’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें अजय देवगन भी थे और उन्होंने अपने प्रोडक्शन की शुरुआत भी इस फिल्म के साथ की.

‘राजू चाचा’ के बाद अनिल देवगन ने दो और फ़िल्में, 2005 की थ्रिलर ‘ब्लैकमेल’ और 2008 में रिलीज़ हुई रोमांटिक-ड्रामा ‘हाल-ए-दिल’ का निर्देशन किया.