बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने जबरदस्त कमाई कर सभी को हैरान कर डाला है. फिल्म की रिलीज से पहले किसी ने सोचा भी न था कि ये फिल्म इतना शानदार परफॉर्मेंस कर पाएगी. फिल्म की सफलता के लिए टी-सीरीज के चेयरपर्सन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में McLaren GT दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड एक्टर को तो गिफ्ट में गाड़ियां मिलती रहती है, लेकिन बता दें कि खास बात ये है कि कार्तिक आर्यन McLaren GT के पहले भारतीय ओनर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान को नहीं डेट कर रहीं पलक तिवारी, अब इनका नाम आया है सामने!

एक्टर कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस स्पोर्टी कार के सामने पोज देते हुए फोटो भी शेयर की हैं. आपको बता दें कि McLaren GT को कार नहीं बल्कि सुपरकार कहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके अंदर शानदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी मौजूद हैं.

हमारे देश में इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.7 करोड़ रुपये है. ये भारत में मौजूद सबसे किफायती McLaren कार है. चलिए आपको इस गाड़ी की खूबियों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: OTT Entertainment: जुलाई में Netflix की धमाकेदार Web Series से मचेगा तहलका

McLaren GT की क्या है खासियत?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, ये एक टू-सीटर कार है, जो बेहतरीन एयरडायनैमिक्स के साथ आती है. इसमें 4.0 लीटर का twin-turbocharged V8 इंजन दिया गया है. ये इंजन गाड़ी को 612 हॉर्सपावर की ताकत और 630nm से ज्यादा का टॉर्क देने का काम करता है.

V8 इंजन की सहायता से ये गाड़ी सिर्फ 3.2 सेकंड में 62 mph की रफ्तार पकड़ लेती है. इस गाड़ी को आप 203 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं. इसमें Electronic Stability Control (ESC) सिस्टम दिया गया है जो आपको ड्राइविंग के दौरान सेफ और सिक्योर फील कराता है. इसके अलावा इस गाड़ी में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: थ्रिलर, क्राइम और रोमांच…अगर आपको पसंद है तो ये शानदार सीरीज जरूर देखें

McLaren GT मैं 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो बेहतरीन ग्राफिक्स और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है. इसके अलावा इस गाड़ी में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सैटेलाइट नेविगेशन, एसी और मीडिया स्ट्रीमिंग का कंट्रोल इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में है. इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. आप सनरूफ को 5 लेवल तक सिर्फ एक बटन से कंट्रोल कर सकते हैं.