Shahrukh Khan Last Flop Movies: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी हो गई है. पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों के आंकड़ों के आधार पर लोगों ने सोचा था कि Shahrukh Khan का करियर अब खत्म हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है. फिल्म पठान की कामयाबी ने बता दिया कि शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह हैं और उनकी बादशाहत अभी भी कायम है. फिल्म पठान बॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है और फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. हालांकि इससे पहले शाहरुख की 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

यह भी पढ़ें: ‘Tiger’ और ‘War’ का मिक्सअप है शाहरुख खान की ‘Pathaan’, जानें फिल्म में क्या अच्छा है और क्या बुरा

Shahrukh Khan की पिछली 4 फ्लॉप फिल्में

साल 20103 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस आई थी जो सुपरहिट रही. उसके बाद साल 2014 में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर आई और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. उसके बाद शाहरुख की बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होती गईं. हालांकि फिल्म रईस ने अच्छा बिजनेस किया था लेकिन उम्मीद से बहुत क्योंकि फिल्म ने 140 करोड़ के आस-पास ही कमाई की थी. उसके बाद जो फिल्में फ्लॉप हुईं चलिए उनके बारे में बताते हैं.

फैन (Fan)

साल 2016 में फिल्म फैन आई जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान ने सुपरस्टार और फैन दोनों का किरदार खुद निभाया था. फिल्म बाकी कोई खास किरदार नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 120 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 188 करोड़ कमाए जो बहुत कम बताए गए.

यह भी पढ़ें: Pathan Box Office Overseas Collection Day 2: ‘पठान’ ने पहले दो दिन में भारत समेत पूरी दुनिया में कितने रुपये कमाए? यहां जानें

दिलवाले (Dilwale)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent)

साल 2015 में फिल्म दिलवाले आई जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. रोहित इस फिल्म में शाहरुख-काजोल जैसी सुपरहिट जोड़ी को 5 साल के बाद बड़े स्क्रीन पर साथ लाए. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन भी थे. फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और एक्शन सबकुछ था. मगर फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 135 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दिलवाले ने वर्ल्डवाइड 376 करोड़ कमाए थे. फिल्म को रिस्पॉन्स तो अच्छा मिला था लेकिन फिर मेकर्स को फिल्म से वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry met Sejal)