टीवी के पॉपुलर एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) हैं जो फिल्मों में एक्टिंग करके सफल ना हो सके तो होस्टिंग में राज तकर रहे हैं. आदित्य को कई टीवी रिएलिटी शोज होस्ट करने का मौका मिला और आदित्य उस मौके को जाने नहीं दिया. आज लोग आदित्य नारायण नेटवर्थ क्या है, और वे एक शो से कितने रुपये फीस लेते हैं चलिए आपको हैं.

यह भी पढ़ें: ऋतिक की शर्टलेस तस्वीर पर सबा आजाद ने किया रिएक्ट, बोलीं-‘तुम निंजा हो’

आदित्य नारायण एक शो में कितनी फीस लेते हैं?

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)

बॉलीवुड के पॉपलुर सिंगर उदित नारायण के एकलौते बेटे आदित्य नारायण भी पॉपुलर सिंगर हैं. आदित्य आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनसे जुडी बातें बताते हैं. आदित्य मल्टी टैलेंटड हैं और उन्होंने गायकी के अलावा एक्टिंग और होस्टिंग मे अपना नाम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य नारायण की सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये है. आदित्य ने अपनी कमाई का अलग-अलग ब्योरा दिया है.

यह भी पढ़ें: ‘ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर’ बने एक्टर रणवीर सिंह, एक इमोशनल नोट किया शेयर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य के एक महीने की एक कीमत का 10 लाख रुपये होगा. इस हिसाब से आदित्य रिएलिटी शो के एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. आदित्य होस्टिंग के अलावा सिंगिंग, एक्टिंग और विज्ञापनों से काफी कमा लेते हैं. इसके अलावा आदित्य स्टेज शो करने वाले हैं आना जरूर.

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)

मुंबई में आदित्य के पास एक आलीशान फ्लैट है जिसे उन्होंने शादी के तुरंत बाद खरीदा था. इसके अलावा आदित्य के पास कारों का कलेक्शन बहुत अच्छा है. आदित्य के पास 40 और 90 लाख की कारें हैं.

यह भी पढ़ें: Ek Villain Returns BO Collection: 1 हफ्ते में ऐसा रहा ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का हाल

इसके अलावा आदित्य एक गाने के 2 से 4 लाख रुपये लेते हैं तो ऐसे वे अपनी कमाई को पूरा करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य नारायण की नेटवर्थ 30 से 35 करोड़ के आस-पास है. आदित्य नारायण इस समय सुपरस्टार सिंगर्स 2 को होस्ट कर रहे हैं और इसके बाद इंडियन आइडल सीजन 13 को भी होस्ट करेंगे.