फिल्म आदिपुरुष को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ इस फिल्म की ही चर्चा हो रही है. इसका कारण है फिल्म आदिपुरुष की स्टार कास्ट और डॉयलॉग्स. आपको बता दें कि स्टारकास्ट में राम का रोल प्रभास और माता सीता का रोल कृति सेनन और रावण का रोल सैफ अली खान के द्वारा निभाया गया है. दर्शकों की मानें, तो फिल्म में भगवान श्रीराम से लेकर हनुमान और रावण को गलत तरीके से पेश किया गया है. लोगों का कहना है कि वे रावण के एक विद्वान था और सैफ इस रोल में कहीं से भी फिट नहीं बैठे. तो आपको बता दें कि मेकर्स ने पहले रावण (Adipurush Ravan) के रोल के लिए बॉलीवुड के एक शानदार एक्टर को अप्रोच किया था, बात न बनने पर सैफ को लिया गया. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Bawaal Release Date: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘बवाल’ कहां होगी रिलीज? यहां है पूरी डिटेल्स

आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष की भूमिका निभाने के लिए सैफ अली खान की जगह बॉलीवुड के एक पॉपुलर हीरो को लेना चाहते थे. जिसके साथ वह पहले भी ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुके हैं. लेकिन उस एक्टर ने निर्माताओं के रावण बनने के ऑफर को ठुकरा दिया था. आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन की. जी हां, रावण का रोल पहले अजय देवगन को ही ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस किरदार को करने से साफ मना कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मनोज मुंतशिर शुक्ला? जिन्होंने लिखे ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स

हालांकि, कई लोगों को लगता है कि अजय देवगन इस भूमिका के लिए सही विकल्प होते. दरअसल, आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान के नाम की घोषणा होने के बाद से ही उन्हें जमकर ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा था. कुछ का सुझाव है कि, निर्माताओं को भूमिका के लिए उनकी जगह किसी अन्य अभिनेता को लेना चाहिए. वैसे अजय के लिए अच्छा ही रहा, वरना अजय को भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता. कई जगह फिल्म की पूरी के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और अजय देवगन इन सब विवादों से बच गए.