Adipurush: बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष की कमाई रोजाना करोड़ों हो रही है. Adipurush ने पांच दिनों में करीब 250 करोड़ की कमाई कर ली है. लेकिन Box Office Collection का ग्राफ बता रही है कि, फिल्म फ्लॉप की ओर बढ़ रही है. आदिपुरुष फिल्म को देखने के बाद इसका विरोध लगातार बढ़ रहा है. वहीं माना जा रहा है कि, दर्शक एडवांस टिकट बुकिंग करके भी फिल्म को देखने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ये बात फिल्म का कलेक्शन तीन दिन के बाद जिस तरह से धड़ाम से नीचे गिरने से पता चल रही है.

दिलचस्प बात ये है कि, आदिपुरुष के एडवांस टिकट बुकिंग के बारे में जानकारी दी गई है कि, फिल्म ने एक हफ्ते की एडवांस बुकिंग करीब 18.5 लाख हुई है. ये केवल PVR और INOX की बुकिंग के आंकड़े हैं. इसके बाद भी फिल्म का कलेक्शन रोजाना 50 प्रतिशत से भी नीचे गिर रहा है. इससे साफ है कि फिल्म देखने दर्शक उस उत्साह से नहीं पहुंच रहे हैं जिस उत्सुकता से उन्होंने एडवांस टिकट बुकिंग की थी.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर प्रभास की दो फिल्मों पर 700 करोड़ का लगा है दांव, Adipurush की हालत देख मेकर्स के छूट रहे पसीने

Adipurush बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आदिपुरुष ने भले ही 5 दिन में करीब 250 करोड़ की कमाई की हो. लेकिन 600 करोड़ बजट वाली फिल्म की कमाई तेजी से नीचे गिर रही है. अब इसके बजट तक पहुंचने पर भी आशंका जताई जा रही है. आदिपुरुष ने पहले दिन रिकॉर्ड 85.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 65.25 और तीसरे दिन 69.1 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन वीकेंड के बाद चौथे दिन इसकी कमाई सीधे 16 करोड़ पर पहुंच गई. जबकि 5वें दिन करीब 13 करोड़ कमाई कर सकती है. कलेक्शन का ये ग्राफ काफी चिंताजनक है.

यह भी पढ़ेंः Gadar Re-Release Collection: गदर ने 10 दिनों में की साल 2023 में रिलीज हुई 8 फिल्मों से भी ज्यादा कमाई

आपको बता दें, आदिपुरुष के डायलॉग और फिल्म के फैक्ट के साथ बदलाव को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. आदिपुरुष रामायण की कहानी पर बनी है ऐसे में लोगों को इससे किसी भी तरह का बदलाव पसंद नहीं आया है. लोगों ने आदिपुरुष पर भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अब फिल्म के डायलॉग बदलने का फैसला किया है लेकिन शायद अब काफी देर हो चुकी है.